December 23, 2024 4:59 pm

December 23, 2024 4:59 pm

पुलिस लाईन गोपेश्वर में धूमधाम से मनाया गया कान्हा का जन्मोत्सव।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

दिनांक 18.08.2022 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पुलिस लाईन गोपेश्वर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ नरेन्द्र दत्त (जिला जज) व श्वेता चौबे(पुलिस अधीक्षक चमोली) द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।

तदोपरांत द्वारा समस्त अतिथि गणों को स्मृति स्वरुप पौधे भेंट किए गए। इसके उपरान्त विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उक्त रंगारग कार्यक्रम में पुलिस परिवार के छोटे-छोटे नन्हें बाल कलाकारों द्वारा कुमाऊं/ गढ़वाली पंजाबी लोकनृत्य, सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उत्तराखण्ड के लोकगायक दर्शन फर्स्वाण,अनीशा रांगड व अंजली खरे की विभिन्न प्रस्तुतियों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

अंत में गोपीनाथ कला मंच द्वारा नशा मुक्त समाज पर नुक्कड नाटक के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति कर नशा न करने हेतु सभी को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में जिला जज द्वारा उपस्थित अतिथिगणों तथा जनपदवासियों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी। रात्रि 12 बजे धूमधाम से भगवान कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं प्रसाद वितरित किया तथा जन्मोत्सव कार्यक्रम में आए सभी लोगों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।

मंच का संचालन प्रवीण आलोक यातायात निरीक्षक द्वारा किया गया अपने अंदाज से दर्शकों में समा बांध दिया। इस अवसर पर जनपद चमोली पुलिस के सभी थानों,फायर स्टेशन एवं पुलिस लाईन के द्वारा अपनी-अपनी झांकिया प्रस्तुत की गयी, जिनको देखने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में लोगों का तांता लगा रहा। सभी थानों द्वारा काफी सुंदर झांकियां तैयार की गयी थी जिसकी अधिकारियों व जनता द्वारा काफी सराहना की गई।

जिसमें प्रथम पुरुस्कार थाना गोपेश्वर,द्वितीय थाना कर्णप्रयाग,तृतीय पुरुस्कार थाना जोशीमठ व सांत्वना पुरुस्कार फायर स्टेशन गोपेश्वर को प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर पुष्पा पासवान (नगर पालिका अध्यक्ष), अभिषेक त्रिपाठी (अपर जिलाधिकारी), राजीव शर्मा (मुख्य चिकित्साधिकारी), सर्वेश कुमार दुबे(प्रभागीय वनाधिकारी) व उमा रावत (एसीएमओ) आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *