रमन अग्रवाल की रिपोर्ट
हरिद्वार। अलकनंदा घाट स्थित ग्रीन विस्ता का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर अटल उद्यान किए जाने की मांग को लेकर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में अमुख स्थान पर नीम, आम, अमरूद, पीपल , आवला वटवृक्ष इत्यादि पौधे लगाकर वृक्षारोपण कर आंदोलन शुरू किया। वृक्षारोपण के साथ प्रदर्शनकारी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहरी, विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को ई-मेल द्वारा अपना एक सूत्रीय मांग पत्र भेज कर धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा के किनारे अलकनंदा घाट के समीप ग्रीन विस्ता का नाम बदलकर अटल उद्यान सर्वजनिक व्यामशाला बनाए जाने की मांग को दोहराया। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा ग्रीन विस्ता स्थान पर असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन कब्जे किए हुए हैं ऐसे में सरकार को इस दुर्लभ सार्वजनिक स्थल को आम जनता के लिए उपयोगी बनाने के लिए वर्ष 2003 में विकसित किया गया था लेकिन सही रखरखाव ना होने के कारण ग्रीन विस्ता का उपयोग आम जनता के उपयोग से कोसों दूर है। उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई का धर्मनगरी हरिद्वार से एक धार्मिक व आध्यात्मिक लगाव था ऐसे में अटल बिहारी वाजपेई की याद को संजोए रखने के लिए अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति का अनावरण कर अटल उद्यान बनाया जाना न्याय संगत होगा। इस अवसर पर केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य, भाजपा नेता आलोक मिश्रा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई की दूरगामी सोच उनके दृढ़ संकल्प की वजह से उत्तर प्रदेश से अलग होकर अपना उत्तराखंड राज्य मिला है ऐसे में राज्य सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की याद में अटल उद्यान बनाए जाने की मांग को लेकर जन समर्थन के साथ योजनाबद्ध तरीके से संघर्ष किए जाएंगे। ग्रीन विस्ता का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर किए जाने की मांग करते राजेंद्र पाल, मोहनलाल, सनी वर्मा, गौरव चौहान, जय सिंह बिष्ट, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, रूपकिशोर, संदीप कुमार, धर्मेंद्र, श्याम कुमार, राजकुमार कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।