December 24, 2024 1:46 am

December 24, 2024 1:46 am

BREAKING NEWS : घटिया राजनीति कर रही भाजपा: नरेश शर्मा

संपादक दीपक मदान

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के यहां सीबीआई छापा मारे जाने को केंद्र सरकार और भाजपा हाईकमान की ओछी मानिसकता बताया है। कहा कि आम आदमी के बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा नेता अब तानाशाही पर उतर आए हैं लेकिन इससे आम आदमी पार्टी का विश्वास डगमगाने वाला नहीं है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने सीबीआई छापे को भाजपा की घटिया राजनीति बताते हुए कहा कि भाजपा नेता आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के प्रमुख अखबार में दिल्ली सरकार के स्कूलों की सुधरी हुई स्थिति को लेकर खबर प्रकाशित होना भाजपा के नोताओं को बर्दाश्त नहीं हो पाया। इसलिए मनीष सिसौदिया तथा आम आदमी पार्टी की छवि खराब करने के लिए भाजपा हाईकमान ऐसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ देख रही है और भाजपा को इसका खामियाजा भ़ुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *