नवीन शर्मा की रिपोर्ट
“ऑपरेशन मुक्ति”- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें।
Support to educate a child.
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान जनपद पौड़ी गढ़वाल के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व क्षेत्राधिकारी ,क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन कोटद्वार/ नोडल अधिकारी वैभव सैनी के निकट निर्देशन में एवम सुमनलता ahtu, प्रभारी कोटद्वार के प्रभार में 02 माह लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा “ऑपरेशन मुक्ति” इस अभियान की थीम “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” व ” support to educate a chaild ” है।
वर्तमान में “ऑपरेशन मुक्ति” के तहत उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऐसे शिक्षा से वंचित बालकों को चिन्हित तथा इनके माता – पिता एवम सामाजिक कार्यकर्ता,स्कूल,कॉलेज के अध्यापक और विधार्थियों को इन बालकों का सहयोग करने के लिए उत्साहित किया जा रहा है, जो बालक या तो भीख मांग रहे है या पढ़ाई छोड़कर अन्य कोई काम कर रहे है।
आज दिनांक 20-8-2022 को उत्तराखंड जनपद पौड़ी टीम के द्वारा कस्बा कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल में राजकीय इंटर कॉलेज, कोटद्वार के NSS के छात्र एवम छात्राओं के द्वारा एक रैली निकलवाकर झंडा चौक पर एक नुक्कड़ नाटक का अभिनय कराया गया। नुक्कड़ नाटक की रूपरेखा उप निरीक्षक v कृपालसिंह के द्वारा तैयार की गई। जिसके विशेष सहयोग कर्ता कांस्टेबल मुकेश कुमार रहे। इस रैली और नुक्कड़ नाटक की साजसज्जा को बहुत ही अच्छे ढंग से कांस्टेबल सज्जन कुमार और महिला कांस्टेबल विद्या मेहता द्वारा अमलीजामा पहनाया गया। राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार के प्रिंसिपल के द्वारा ऑपरेशन मुक्ति टीम को अपार सहयोग दिया गया। उक्त कार्य के लिए टी शर्ट, स्लोगन तख्ती व स्कूली छात्र और छात्राओं को अल्पहार आदि का व्यय उप निरीक्षक v कृपाल सिंह द्वारा जरिए निज से किया गया। स्कूली छात्र एवम छात्राओं के हाथ में अलग-अलग शिक्षा के महत्व को आमजनमस को उत्साहित करने वाली स्लोगन लिखी हुई तख्तियां थी। जिनको आम जनमानस जिज्ञासावश बार – बार पढ़ रहे थे। कुछ स्लोगन इस प्रकार थे। बिन अक्षर ज्ञान मनुष्य अंधा है, बिन अक्षर ज्ञान मनुष्य गूंगा है, बिन अक्षर ज्ञान मनुष्य बहरा है, बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दो, बच्चो को काम नहीं किताब चाहिए, बच्चों को काम नहीं कलम चाहिए, आओ चलो स्कूल चले, शिक्षा का हुआ बाजारीकरण इस पर रोक लगनी चाहिए गरीब बच्चे को भी उच्च शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए, शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाढेगा,भविष्य कटोरे से नहीं किताब से बनता है,आपके चंद रुपयों के कारण बच्चे सड़क पर है,भीख मांगना है अभिशाप तो भीख देना है अपराध आदि स्लोगन लिखे हुए थे।
उत्तराखंड जनपद पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम के इस कार्य की प्रसंशा कस्बा कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल में स्थानीय जनता व दूर- दराज से आए यात्रियों द्वारा की गई।
पौड़ी टीम:-
1 – उप निरीक्षक सुमनलता ahtu प्रभारी
2 – उप निरीक्षक v कृपाल सिंह
3 – HC योगेंद्र सिंह
4 – महिला कांस्टेबल विद्या मेहता
5 – कांस्टेबल सज्जन कुमार
टेक्निकल टीम:-
1- उप निरीक्षक उमेश कुमार प्रभारी डीसीआरबी
2 – कांस्टेबल गौरव कुमार
3 – कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह
4- महिला कांस्टेबल दमयंती