December 24, 2024 12:50 am

December 24, 2024 12:50 am

चोरी के माल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार तथा चोरी की दो घटनाओं का खुलासा।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

दिनांक 20.8.2022 वादिनी अनीता पत्नी महक सिंह निवासी सिसौना थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा थाना भगवानपुर पर तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा वादिनी के घर का ताला तोड़कर अंदर अलमारी खोलकर एक सोने का मंगलसूत्र एक चांदी का मंगलसूत्र एक जोड़ी पायल टाइटन की घड़ी चोरी कर ली है। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0-781/2022 धारा-454,380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इससे पूर्व दिनांक 7.5.2022 को वादी राकेश पवार पुत्र लाल सिंह निवासी मकान नंबर 191 मोहल्ला शाहपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा अपने घर से नगदी व ज्वेलरी चोरी के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 383 / 22 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत कराया था घटना की सूचना उच्चाधिकारी गणो को दी गयी। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर को अपने प्रयवेक्षण में तत्काल टीमे घटित कर तत्काल घटना के अनावरण के निर्देश दिये गये निर्देशानुसार अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। मैनुअल पुलिस के आधार पर क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये। जिसमें दिनांक 21.8.2022 की सांय मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम सिसौना थाना भगवानपुर से अभियुक्त वसीम पुत्र अकबर निवासी असरा थाना भिराड जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि मैं अनीता पत्नी महक सिंह के घर में किराए पर रहता हूं अनीता और महक सिंह दोनों फैक्ट्री में काम करते हैं दोनों फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे और मैं किसी बहाने से दोपहर को घर पर आया और ताला तोड़कर अलमारी खोलकर अलमारी में रखी ज्वेलरी और कमरे में रखी टाइटन घड़ी को चोरी करके ले गया और सारा माल अपने कमरे में छुपा दिया उससे पहले भी मैंने कस्बे में एक घर में चोरी की थी उसका कुछ माल तो मैंने चलते फिरते व्यक्तियों को बेच दिया कुछ माल मैंने अपने घर में छुपा कर रख रखा था जिसे मैंने पुलिस को बरामद करा दिया अभियुक्त की निशांहेही पर चोरी किया गया सामान बरामद की गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-411 भा0द0वि0 की वृद्दि की गयी अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
बरामद सामान मुकदमा अपराध संख्या 781/22 धारा 454,380, 411आईपीसी से संबंधित
1. एक पीली धातु का मंगलसूत्र
2. एक सफेद धातु का मंगलसूत्र
3. एक जोड़ी सफेद धातु की पैरों की पायल
4. एक टाइटन हाथ की घड़ी
मुकदमा अपराध संख्या 383/ 22 धारा 380, 411आईपीसी से संबंधित
1. एक सफेद धातु का मंगलसूत्र
2. एक जोड़ी सफेद धातु के पैरों के बिछुए
3. एक दीवार घड़ी
गिरफ्तार अभियुक्त-
अभियुक्त वसीम पुत्र अकबर निवासी असरा थाना भिराड जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष
पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक अमर जीत सिंह
2.उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल
3. उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट
4. कांस्टेबल हरदयाल
5.कांस्टेबल राजेंद्र
6. सचिन
7.कांस्टेबल चालक लाल सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *