December 23, 2024 5:35 pm

December 23, 2024 5:35 pm

ऑपरेशन मुक्ति के तहत फैक्ट्री के मजदूरों व उनके बच्चों को बताया शिक्षा का महत्व।

 

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

ऑपरेशन मुक्ति- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें।
Support to educate a child.

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान जनपद पौड़ी गढ़वाल के नेतृत्व में, ऑपरेशन कोटद्वार/ नोडल अधिकारी वैभव सैनी के निकट निर्देशन में एवम प्रभारी निरीक्षक ahtu, कोटद्वार राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में 02 माह लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा ऑपरेशन मुक्ति इस अभियान की थीम भिक्षा नहीं शिक्षा दें व support to educate a chaild है।

वर्तमान में ऑपरेशन मुक्ति के तहत उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऐसे शिक्षा से वंचित बालकों को चिन्हित तथा इनके माता – पिता एवम सामाजिक कार्यकर्ता,स्कूल,कॉलेज के अध्यापक और विधार्थियों को इन बालकों का सहयोग करने के लिए उत्साहित किया जा रहा है, जो बालक या तो भीख मांग रहे है या पढ़ाई छोड़कर अन्य कोई काम कर रहे है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक,कोटद्वार शेखर चंद सुयाल के द्वारा ऑपरेशन मुक्ति पौड़ी टीम की आज मीटिंग ली गई। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में बताया कि ऑपरेशन मुक्ति अभियान को वर्ष 2019 में प्रारंभ किया गया था। इस अभियान को किस प्रकार सफल बनाया जा सकता है। अपने पुराने अनुभव को विस्तार से ऑपरेशन मुक्ति टीम पौड़ी को समझाया गया।

कितने ही अनुभव अछूते थे, जिनको ऑपरेशन मुक्ति टीम नहीं जानती थी। अनुभव जैसे ही टीम के साथ asp द्वारा साझा किए गए तो लगा की यदि सीखे हुए तरीके से काम किया जाए और मार्गदर्शन अच्छा हो तो काम करने में तो आसानी होती ही है साथ ही उस काम का कम समय में रिजल्ट भी अच्छा ही आता है। क्षेत्राधिकार ऑपरेशन, कोटद्वार विभव सैनी के द्वारा बताया कि हमको समय प्रबंध के हिसाब से काम करना है। काम करने से पहले उसकी रूपरेखा तैयार करने की बाद ही काम किया जाए तो उसके बेहतर परिणाम आते है।ahtu/ ऑपरेशन मुक्ति टीम प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया के द्वारा बताया कि यदि टीम भावना से कोई भी काम किया जाए तो असंभव काम को भी आसान और संभव बनाया जा सकता है।

आज दिनांक 26-08-22 को ऑपरेशन मुक्ति टीम जनपद पौड़ी गढ़वाल के S.I.(v)कृपाल सिंह कांस्टेबल 168 मुकेश कुमार, कांस्टेबल सज्जन सिंह ,महिला कांस्टेबल विद्या मेहता के द्वारा अधिकारियों के द्वारा सिखाए हुए तरीके से कोटद्वार इलाके के यशोधरपुर (कलालघाटी) सरिया फैक्ट्री के पास फैक्ट्री मजदूरों के व्यस्त समय में से, समय निकलवाकर उनके फैक्टरी के दोपहर के लंच के समय में इकट्ठा करके व अन्य मजदूरों को अलग-अलग स्थानों पर जाकर मजदूरों व उनके बच्चों को शिक्षा का महत्व बताकर उनके बच्चों को स्कूल जाने के लिए राजी किया गया।

यह बच्चे पूर्व में चिन्हित किए गए थे, लेकिन इनके माता-पिता की अनुपस्थति के कारण विस्तार से इनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए वार्तालाप नहीं हो पाया था। लेकिन अब सभी ने अपनी अपनी सहज स्वीकृति के साथ अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उनका सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं। इस मौके पर बच्चे व उनके परिजन बहुत उत्साहित थे।
उत्तराखंड पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम के इस कार्य को देखकर फैक्टरी मजदूर और उनका परिवार बहुत खुश थे और उनके बच्चे स्कूल जाने के लिए लालायित थे।
टीम:-
1- टीम प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया
2- उप निरीक्षक v कृपाल सिंह
3- हैड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह
4- कांस्टेबल मुकेश कुमार
5- कांस्टेबल आशीष बिष्ट
6- कांस्टेबल सज्जन कुमार
7- महिला कांस्टेबल विद्या मेहता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *