सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की। रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) फुटपाथ के लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा रुड़की पहुंचने पर प्रदेश महासचिव विनोद कुमार के नेतृत्व में संजय चोपड़ा का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया, उसी दौरान प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा बीएसएनल पुरानी चुंगी मार्ग स्थित शाहनवाज की फ्रूट्- जूस की दुकान का फीता काटकर उद्घाटन किया। रुड़की के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा से मांग की पूर्व के फेरी समिति के निर्णय के अनुसार रुड़की नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को स्थापित व व्यवस्थित किए जाने की मांग को दोहराया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा एक लंबे संघर्ष की बदौलत रुड़की के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सभी लघु व्यापारियों को कारोबारी लाइसेंस के साथ बिक्री का प्रमाण पत्र नगर निगम प्रशासन की और से उपलब्ध कराए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा वर्ष 2016-17 में रुड़की के फुटपाथ के सभी लघु व्यापारियों का सर्वे किया जा चुका है सर्वे के आधार पर सभी चिन्हित वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा शीघ्र ही उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली की क्रियान्वन की प्रक्रिया को नहीं अपनाया जाता है तो रुड़की नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विनोद कुमार ने कहा 25 मई 2016 को उत्तराखंड शासन द्वारा प्रदेश भर के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सभी नगर निगम के माध्यम से उनके स्वरोजगार सुनिश्चित करते हुए वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना था लेकिन रुड़की नगर निगम की लापरवाही की वजह से उत्तराखंड शासन आदेश का अनुपालन 8 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी नहीं किया जा सका है जो की चिंता का विषय है। लघु व्यापारियों की बैठक बीएसएनल कार्यालय के बाहर पुरानी चुंगी रोड पर आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महासचिव मनोज मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज पवार, नगर अध्यक्ष जमशेद खान बाबू, अमित कुमार, चुन्नू मलिक, देवेंद्र डोली, राहुल कटारिया, हीरा लाल, मोन्टी कुमार, फैजल खान, गुलफाम, दीपचंद, संजय कुमार, सचिन भाई, मोहम्मद आसिफ आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।