सम्पादक :- दीपक मदान
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि देश कि जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ 2019 मे एक बार फिर से देश कि सत्ता कि बागडोर भाजपा के हाथों में सौंपी थी क्या भाजपा जनता के उस विश्वास कि रक्षा कर पाई यह सवाल आज देश के हर नागरिक के जहन में कौंध रहा है। इन्ही मुद्दों पर वार्ता करते हुए आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि पूरा देश खास कर गरीब और मध्यम वर्ग के लोग तथा देश का बेरोजगार साधनों के अभाव में जिस महंगाई से जूझ रहा है वह महँगाई भाजपा के द्वारा देश कि जनता पर थोपी गई महंगाई है। भाजपा के राज में पनप रहा भ्रष्टाचार भाजपाइयों की देंन है।
1) भाजपा जनता के टैक्स के पैसे को विधायकों को खरीदने में लगा रही है। आम जनता की खून पसीने की मेहनत की कमाई को अपने अरबपति दोस्तों के कर्जे माफ़ करने में लगा रही है।
2) भाजपा जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से विधायकों की खरीद फरोख्त करके अबतक कई राज्यों में दूसरी पार्टियों की सरकार गिरा चुकी है। भाजपा ने विगत कुछ समय में महाराष्ट्र में सरकार गिरायी, गोवा में सरकार गिरायी, कर्नाटक में सरकार गिरायी, आसाम में सरकार गिरायी, मध्य प्रदेश में सरकार गिरायी, बिहार की सरकार गिरने का प्रयास किया, अरुणाचल प्रदेश की सरकार गिरायी, मणिपुर की सरकार गिरायी, मेघालय की सरकार गिरायी। इन सब जगह पर भाजपा का ऑपरेशन लोटस कामयाब रहा लेकिन दिल्ली में बुरी तरह से फेल हो गया।जनता बड़ी उम्मीद से एक सरकार चुनती है और भाजपा पैसो के दम पर विधायक खरीद के उस सरकार को गिरा देती है।
3) भाजपा का सरकार गिराने का सभी जगह एक ही तरीका अपनाती है। भाजपा ने इन सभी राज्यों में CBI / ED की रेड का डर दिखाकर और खरीद फरोख्त करके भाजपा अबतक देशभर में 277 विधायकों को खरीद चुकी है। अगर सभी विधायकों को 20-20 करोड़ भी दिए होंगे तो अब तक 5500 करोड़ लगा चुकी है।
4) आप सभी को पता चला होगा कि दिल्ली में भी भाजपा ने आम आदमी पार्टी के एक-एक MLA को 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया। भाजपा को 40 MLA चाहिए, तो हम भाजपा से ये पूछना चाहते है की इसके खरीद फरोख्त के लिए इन्होंने 800 करोड़ कहाँ रखे हुए हैं? आखिर इतना पैसा भाजपा कहाँ से लाएगी ?
5) अगर दिल्ली के 800 करोड़ मिला दे तो अबतक 6300 करोड़ रूपये भाजपा विधायकों को खरीदने में खर्च कर चुकी है। आखिर भाजपा इतना पैसा कहाँ से लाती है? ये किसका पैसा है?
6) आज देश में इन्होने महंगाई इतनी बढ़ा दी की हर आदमी महंगाई से बहुत परेशान है:
2014 में पेट्रोल का दाम था 60 रुपये, आज बढ़ाकर 110 रुपये हो गया है।
CNG गैस 35 रुपये में मिलती थी, आज 75 रुपये हो गयी है।
रसोई गैस का सिलिंडर 410 रुपये में मिलता था आज 1100रुपये का हो गया है।
खाने का तेल 70 रुपये में मिलता था, आज 200 का हो गया है।
इसी तरह हर खाने पीने के दाम बढ़ गए हैं, हर चीज के दाम दुगने, तिगुने बढ़ चुके है।इतनी महंगाई के ऊपर से GST बढ़ा दी, आखिर ये पैसा जा कहाँ रहा है ?
7)जनता की मेहनत की कमाई का दो ही जगह इस्तेमाल हो रहा है, या तो भाजपा अपने अरबपति दोस्तों के कर्जे माफ़ करती है या तो फिर विधायकों को खरीदती हैं।
8) महाराष्ट्र में सरकार गिरानी थी तो छाछ, दही, गेहू, चावल पर GST लगा दिया, ऐसे ही कभी पेट्रोल डीजल पर टैक्स बढ़ा देते है, महंगाई बढ़ाते है, अरबपति दोस्तों के कर्जे माफ़ करते हैं और किसी राज्य के विधायक खरीद के सरकार गिरा देते है। भाजपा गरीब का पैसा चूस के, मोदी के सत्ता के नशे को पूरा करने में सारा पैसा लगा रही है।
9) हाल ही में, प्रधानमंत्री ने लालकिले से अपने भाषण में लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग माँगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार के पांच ज्वलंत मुद्दे बताये है और चुनौती दी है कि अगर सच में आप भ्रष्टाचार के खिलाफ हो तो इनकी जांच कराके दिखाओ।
i) उत्तराखंड जिसको देवभूमि कहा जाता है यहाँ का बेरोजगार नौजवान पेपर लीक, नकल, बैक डोर भर्ती, दलालों के हस्तक्षेप और सफेदपोशों के कारनामों से हताश व गुस्से में है। उनके हक पर चोट करने वालों पर कार्यवाही के मामले में प्रधानमंत्री मौन हैं क्यों?
गुजरात जो प्रधानमंत्री का गृह राज्य है, में युवा पेपर लीक से परेशान हैं, हर पेपर पहले से ही लीक हो जाता है, गुजरात में 27 साल से भाजपा की सरकार है, मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले किसी एक को जेल में डालकर दिखाओ। इस पर भी मौन हैं, क्यों?
ii) उत्तराखंड कि शराब नीति में चुनाव आचार संहिता लागू होने से दो दिन पहले आनन फानन में जो बदलाव करके एक के बाद एक भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया उस पर सीबीआई की रेड कब होगी इस पर प्रधानमंत्री मौन हैं क्यों?
गुजरात में अब तक 22 हजार करोड़ का ड्रग्स मोदी जी के एक दोस्त के एक निजी पोर्ट से पकड़ा जा चुका है मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ।
iii) गुजरात में जहरीली शराब पीने से अभी तक 50 से ज्यादा लोग मर गए, यह कारोबार भाजपा नेताओ की साठगांठ से चलता है, मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ
iv) बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने गए थे, और उद्घाटन के पांचवे दिन एक्सप्रेस वें धंस गया, कोई सीबीआई जांच नहीं हुई, उल्टा उन्ही को और ठेके दे दिए, मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ ।
v) बड़े बड़े उद्योगपतियों का 10.72 लाख करोड़ रुपया माफ़ कर दिया है। ये वो अरबपति दोस्त हैं जिनसे भाजपा को चेक में चंदा मिला हुआ है। इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या होगा कि आप उद्योगपतियों के कर्जे माफ़ करो और बदले में वो आपके पार्टी फण्ड में चंदा दे, मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ |
उत्तराखंड के विधानसभा भर्ती घोटालों पर भी प्रधानमंत्री मौन हैं। हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात के चुनाओं के साथ अभी से 2024 के चुनाव मे भाजपा कि डूबती नैया को पार लगाने के लिए अपने मजबूत विरोधियों को सत्ता का दुरुपयोग करके डर धमाकाकर के मुहँ बंद करने का जो षड्यन्त्र कर रहे थे, जिसमे वह कामयाब होते दिखाई दे रहे है, पर दिल्ली में जिस तरह से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक माननीय अरविन्द केजरीवाल जी ने बहुत मजबूती से ब्रेक लगाया और इसमें जिस तरह से मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के सामने निडर होकर उनका सामना किया, दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जिस तरह से भाजपा के ऑफर को ठुकराया है, उसके लिए हमारे दोनों नेता और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र है। आम आदमी पार्टी दिल्ली मे भाजपा की तानाशाही के खिलाफ तथा उत्तराखंड मे भाजपा और कांग्रेस के राज में किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ, नौकरियों की भर्ती में किये गए भ्र्ष्टाचार के खिलाफ संविधान की मर्यादा के अंतर्गत हर तरह से संघर्ष करती रहेगी, और परिणाम आने तक लड़ेगी। राज्य आंदोलन के साथियों की भावना की रक्षा तथा राज्य के बेरोजगार साथियों के हितों की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी कृतसंकल्प है।