सम्पादक :- दीपक मदान
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध पुलिस उप महा निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल प्रर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में कोतवाली मंगलौर क्षेत्रअंतर्गत समस्त संभावित स्थानों में चैकिंग अभियान चलाने के साथ-साथ स्थानीय मुखविर को मामूर किया गया तथा पूर्व मे स्मैक मे गिरफ्तार अभियुक्तो पर कडी नजर रखकर उसके सम्बन्धियो पर भी नजर रखी गई जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध स्मैक बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- स्मैक/शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
की कार्रवाई की गई|
अभियान के अनुपालन में कोतवाली मंगलौर क्षेत्र व अन्य देहात क्षेत्रों में निम्न व्यक्ति द्वारा स्मैक के कारोबार की सूचना प्राप्त हो रही थी। परंतु अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिस संबंध में निम्न अभियुक्त को टीम द्वारा दिनांक 29/08/2022 को ग्राम मुंडलाना रोड कब्रिस्तान के पास शक होने पर एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से 10.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ।
नाम पता अभियुक्त
1. अलीम पुत्र खलील निवासी टांडा बन्हेडा थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
वान्छित अभियुक्त
1- अखलाक पुत्र तासीन निवासी ग्राम मोहल्ला सराय अजीज कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार
बरामदगी
10.40ग्राम अवैध स्मैक
[अनुमानित कीमत लगभग
32000/-]
पुलिस टीम
1 .उप मनोज गैरोला
2. उपनिरीक्षक कमलकान्त रतूडी
3 कॉन्स्टेबल 312 विनोद