December 23, 2024 6:11 pm

December 23, 2024 6:11 pm

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन उत्तराखंड प्रांत का पद स्थापना दिवस हुआ सम्पन्न।

रमन अग्रवाल की रिपोर्ट

देहरादून। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन उत्तराखंड प्रांत का पहला पद स्थापना समारोह एवम् प्रथम कार्यकारणी बैठक सारथी का आयोजन होटल सैफरॉन लीफ में एक सितम्बर को संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सविता कपूर, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी श्री मती कंचन ठाकुर एवम् प्रदेश अध्यक्ष ओड़ीसा मारवाड़ी सम्मेलन श्रीमती चंदा संतू का, अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रूपा सोनी, प्रदेश अध्यक्ष एलेक्टेड रमा गोयल, शाखा अध्यक्ष सिन्धु गुप्ता, शाखा सचिव नूपुर गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।

 

अतिथियों के मंचासिन होने के बाद मारवाड़ी प्रार्थना की ओर अतिथियों का स्वागत शॉल एवम् पोधा देकर किया गया। जुनून डांस एकेडमी की डायरेक्टर अर्चना सिंघल ने अपने शिष्य के साथ गणेश वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात शाखा अध्यक्ष सिन्धु गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। कल्पना, बबीता, सीमा एवम् रुचि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

ओड़ीसा प्रांत की अध्यक्ष श्रीमती चंदा संतू का ने प्रांतीय अध्यक्ष रमा गोयल, सचिव कल्पना अग्रवाल, सह सचिव रितु अग्रवाल एवम् कोषाध्यक्ष रानी अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ साथ सभी प्रकल्प प्रमुख रक्तदान, नेत्रदान, देहदान अंगदान नूतन अग्रवाल, बाल विकास मोनिका अग्रवाल, महिला सशक्तिकरण संगीता अग्रवाल, साहित्य अर्चना सिंघल , पर्यावरण अर्चना सिंघल जुनून ,रक्तदान सखी अमिता अग्रवाल, नेत्रदान सखी कविता अग्रवाल, अंगदान सखी शिखा अग्रवाल, देहदान सखी नीलम अग्रवाल को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रदेश अध्यक्ष रमा गोयल ने सभी का आभार प्रकट किया ओर सभी को शाखा के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी ओर हमारे सामने जो चुनौतियां हैं, उनसे भी अवगत कराया। ऋषिकेश शाखा एवम् रुड़की शाखा के सभी सदस्यों का परिचय कराया। देहरादून, रुड़की एवम् ऋषिकेश शाखा के सचिव ने अपनी अपनी रिपोर्ट पढ़ी।
नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत नेत्रदान की जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता का प्रोजेक्ट किया। साथ ही आज से पोषक माह शुरू हो रहा है तो 50 बच्चो को पोषक आहार भी दिया। आज 2 अध्यापिकाओं श्रीमती सुरेन्द्र कालरा एवम् को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी शाखाओं के पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई ओर उनकी सभी समस्याओं का समाधान भी किया गया। सभी अतिथियों रूपा सोनी, कंचन ठाकुर, सविता कपूर के आशीर्वचन के साथ सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मंच का सुंदर संचालन नूपुर गुप्ता द्वारा किया गया। राष्ट्रीय गीत के साथ सभा का समापन हुआ। तत्पश्चात जलपान किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *