संपादक :- दीपक मदान
हरिद्वार।आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हरिद्वार में होने वाले तीन स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के नेताओं का दावा है कि पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती से अपनी आप छोड़ेगी और अपने समर्थित उम्मीदवारों को अधिक से अधिक संख्या में जीताएगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने समर्थकों के साथ बरहस्पति वार को पार्टी पदाधिकारीयों की एक बैठक कटरपुर कार्यालय पर की गयी और ग्रामीणों से पंचायत चुनाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि तीनों चुनावों में आम आदमी पार्टी केवल उन्हीं लोगों को चुनाव लड़ाएगी जो ग्रामीण परिवेश में ही रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह डरी हुई है। पहले ही 2 साल तक चुनाव संपन्न नहीं कराए गए जो ग्रामीण क्षेत्र की जनता के साथ धोखा है उन्होंने कहा कि अब चर्चा है। कि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता जो खुद विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। अब अपनी जमीन खिसकती देखकर पंचायत का चुनाव भी खुद ही लड़ना चाहते हैं। यदि ऐसा होता है तो यह इन नेताओं की मनमर्जी और तानाशाही होगी ग्रामीण क्षेत्र में रहकर लोगों की सेवा करने वाले लोगों का हक छीनने की कोशिश होगी जो उचित नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि चुनाव की तैयारी में जुट जाएं आम आदमी पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास की सोच रखने वाले लोगों को ही चुनाव लड़ाएगी नरेश शर्मा में कहा कि दिल्ली पंजाब सरकार की नितियो को लेकर जनता की बीच जाएँगे। मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग, ख़ालिद हसन, रेणु चौहान, ख़लील राणा, संदीप कुमार, टिनकु कुमार, नरेश कुमार, राहिल हसन, मनोज कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।