सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस उप-महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुडकी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर नशे के विरुद्व प्रचलित अभियान तहत दिनांक 02.09.2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्व सघन चैकिंग अभियान चलाकर हज हाउस के पास लिप्टिसों के बाग से अभियुक्त जहिरा उर्फ बालंण पत्नी इकबाल उर्फ बालू निवासी लिप्टिसों में झोपडी कलियर रुडकी रोड थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष को हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 09.02 ग्राम स्मैक (पन्नी सहित वजन 11.00 ग्राम अवैध स्मैक) बरामद की गयी । उपरोक्त बरामदगी व अभियुक्ता की गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिरान कलियर पर अभियुक्ता के विरुद्ध मु0अ0सं0 420/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त-
जहिरा उर्फ बालंण पत्नी इकबाल उर्फ बालू निवासी लिप्टिसों में झोपडी कलियर रुडकी रोड थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष
बरामदगी-
अभि0 के कब्जे 09.02 ग्राम स्मैक (पन्नी सहित वजन 11.00 ग्राम अवैध स्मैक) बरामद होना।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 102/20 धारा 60 आबकारी एक्ट
2. मु0अ0स0 167/20 धारा 60 आबकारी एक्ट
3. मु0अ0स0 178/20 धारा 110 जी सीआरपीसी
4. मु0अ0सं0 420/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम
पुलिस टीम-
थाना पिरान कलियर
1. थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भण्डारी
2. उ0नि0 शिवानी नेगी
3. का0 67 जमशेद
4. का0 1580 राहुल नेगी
5. म0हो0गा0 2213 गीता गिरी
6. म0हो0गा0 2154 कृष्णा