December 23, 2024 5:35 pm

December 23, 2024 5:35 pm

इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में किया परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 04 सितंबर 2022, दिन रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 रजनीकांत शुक्ल (मंत्री- भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड,) कार्यक्रम अध्यक्ष पं0 जगन्नाथ शर्मा , विद्यालय अध्यक्ष डॉ0 शिव शंकर जायसवाल, (सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य एस0 एम0 जे0 एन0 पी0 जी0 कॉलेज) विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंघल , विद्यालय कोषाध्यक्ष भगवत शरण, विद्यालय प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान ने मां सरस्वती के सम्मुख सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया । कार्यक्रम का संचालन एवम कार्यक्रम में आये सभी अभ्यागतों का परिचय विद्यालय आचार्य  भानु प्रताप सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की बहिनों ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना पर प्रकाश डाला गया आपने बताया कि किस प्रकार प्राचीन काल से ही हमारे भारतवर्ष में संयुक्त परिवार की पद्धति रही है उसी पद्धति को पुनर्जीवित करना यह हमारे संस्थान का मुख्य लक्ष्य है । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ रजनी कांत शुक्ल ने कार्यक्रम में आये सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी संस्कृति बहुत प्राचीन है। संस्कृति को बचाये रखने का मुख्य आधार परिवार है यदि परिवार संयुक्त होगा तभी हम अपनी संस्कृति को बनाये रख सकते हैं। सभी परिवार के सदस्य 6 भ का आवश्यक रूप से ध्यान रखें। भोजन, भजन, भ्रमण, भाषा, भूषा और भवन। दिन में एक बार भोजन मिलकर करे एवम मंगल चर्चा करें। शाम के समय एक बार सभी परिवार के सदस्य भजन करें। त्योहारों में भारतीय वेश अवश्य पहने, अपनी भारतीय भाषा का अधिकतर प्रयोग करें। कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय अध्यक्ष डॉ0 शिव शंकर जायसवाल की ने कहा कि पहले विद्यार्थी 25 साल तक गुरुकुल में पढता था लेकिन आजकल बच्चा स्कूल 5-6 घंटे के बाद परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करता है तो परिवार का भी दायित्व रहता है कि उसके स्वास्थ्य, संस्कार एवम उसको सही दिशा देने का काम भी परिवार का ही है। उसके उपरान्त कार्यक्रम के अध्यक्ष पं0 जगन्नाथ शर्मा जी ने कहा कि सबसे पहले हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए परिवार ही है जो बच्चों के अंदर संस्कृति को कायम रख सकते हैं क्योंकि जैसा परिवार के सदस्य करेंगे ठीक उसी प्रकार बालक भी वही संस्कृति का आचरण करेगा। अतः सभी परिवारों का दायित्व है कि वसुधैव कुटुम्बकं का भाव अपने परिवार में जागृत हो। आज के परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हम सभी भारतवासी अपनी संस्कृति से जुड़े रहे। विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंघल ने कार्यक्रम के समापन में सभी अभिभावको /अभ्यागतों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया । कार्यक्रम में लगभग 500 परिवार जनों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *