सम्पादक :- दीपक मदान
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
भावार्थ: गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हि शंकर है; गुरु हि साक्षात् परब्रह्म(परमगुरु) है; उन सद्गुरु को प्रणाम।
आज दिनांक 05 सितंबर 2022, दिन सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन करके किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती हेमा जोशी, बहिन शिवि त्यागी ओर भैया रोबिन सिंह ने सामूहिक रूप से किया। आचार्य दीपक कुमार ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन (स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति) के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने शिक्षक दिवस का महत्त्व बताते हुए छात्रों को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही विद्यालय के अध्यक्ष डॉ शिव शंकर जायसवाल एवम विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंघल ने समस्त आचार्य परिवार को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सबको अपने जीवन मूल्यों को जीवित रखना होगा और एक अच्छा शिक्षक अपने पूरे जीवन मे एक अच्छे विद्यार्थी की तरह सीखता रहता है और अपने अनुभव से विद्यार्थियों को सिखाता रहता है। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त परिवार उपस्थित रहा।