January 13, 2025 12:21 am

January 13, 2025 12:21 am

शान्ति भंग के जुर्म में अलग-अलग स्थानो से 09 अभि0गण गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक- 04.09.2022 को थाना मंगलौर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टांडा बनेड़ा रोड कस्बा मंगलोर में एक दूसरे के साथ लड़ाई झगड़ा तथा मारपीटाई पर उतारु है, जिसकी सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना मंगलौर को दी गयी। प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा हल्का प्रभारी उ0नि0 मनोज गैरोला तथा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां हां पर निम्न लिखित व्यक्ति आपस मैं लड़ाई झगडा व मारपीटाई पर उतारु था, मौके पर पुलिस टीम द्वारा निम्न को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु और उत्तेजित होने लगा मौके पर पुलिस टीम द्वारा समझाने बुझाने पर न मानने व शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख निम्नलिखित 09 को जुर्म अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
तत्पश्चात
2- थाना मंगलौर को डायल 112 की माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टांडा बनेड़ा में दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर उतारू है, जिसकी सूचना तत्काल उ0नि0 मनोज कुमार सिंह को दी गयी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर निम्न दो पक्ष आपस में झगड़ा कर मारपीट पर उतारू थे। पुलिस टीम द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एक दूसरे के झगड़ा कर मारपीटाई की गयी थी। जिसके बाद वह आपस में ही मारपीट पर उतारू थे। मौके पर पुलिस टीम द्वारा काफी समझाया बुझाया गया परन्तु नही माने और उत्तेजित होने लगे। मौके पर उक्त दोनो व्यक्तियों को समझाने बुझाने पर न मानने तथा शान्ति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख अभि0गण ताहिर व निम्न लिखित जुर्म अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। यदि अभि0गणों को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकते थे। अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। नाम पता अभि0गण सम्बन्धित धारा 151 सीआरपीसी
1- मसरूर पुत्र मुर्तजा
2. दाऊद पुत्र मसूक टांडा बनेड़ा कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
3. फरमान पुत्र अनवर
4. अभाव पुत्र नफीस
5. वरिश पुत्र रसीद
6. मेहरबान पुत्र अनवर निवासी गण मोहल्ला लाल बाड़ा मंगलौर
7. सचिन पुत्र सुदेश कुमार निवासी उदलहेड मंगलौर
8. तसव्वर पुत्र शहीद निवासी मोहल्ला झोजियान पुरकाजी
9 गुलफाम पुत्र महमूद निवासी पठानपुरा मंगलौर
पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 मनोज गैरोला
2- उ0नि0 मनोज कुमार
3- का0 रविंद्र राणा
4- कानि0 उत्तम सिंह
5- कॉन्स्टेबल तेजिंदर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निकाय चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेगी शिवसेना, पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-देवेंद्र प्रजापति