सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।श्री राधे राधे कृष्णा सेवा समिति की ओर से राधा रानी के जन्मोत्सव पर रुड़की नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।श्री राधे राधे कृष्णा सेवा समिति की ओर से राधा रानी का 14-वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा-भाव से मनाया गया।शोभा यात्रा का समापन पुरानी तहसील स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पर हुआ,जिसमें समिति के द्वारा रात्रि श्री राधा कृष्ण मंदिर स्थित धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री राधा कृष्ण,भगवान शिव आदि धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के अलावा अलावा देशभक्ति कार्यक्रमों की भी धूम रही।इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।देर रात तक चले इस कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने अतिथि के रूप में पहुंच कलाकारों तथा समिति के लोगों को सम्मानित किया।इस अवसर पर भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट,समाजसेवी गगन आहूजा,पंडित पवन वत्स अध्यक्ष,सुनील यादव महामंत्री,ईशान सिंघल,प्रवीण मेहंदीरत्ता,राहुल गुप्ता,ध्रुव गुप्ता,देशबंधु गुप्ता,अंकित वत्स,विरेंद्र वत्स,मनोज जैन,नवीन कुमार,रानू गोयल,लोकेश मेहंदीरत्ता,संजीव ग्रोवर,मनोज अग्रवाल,देवेंद्र गंभीर,राहुल अग्रवाल, प्रवीण मेहंदीरत्ता,सौरभ सिंघल,पंकज सिंघल, प्रवीण जैन,नवनीत गर्ग शिवम अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। समिति की मांग पर मेयर गौरव गोयल ने पुरानी तहसील स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर चौक का नाम राधा चौक रखे जाने का आश्वासन दिया।