December 23, 2024 4:50 pm

December 23, 2024 4:50 pm

चमोली पुलिस का जनजागरूकता अभियान लगातार जारी।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं एवं आमजनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी साइबर सैल/एएनटीएफ उ.नि. नवनीत भण्डारी, साइबर सैल के आरक्षी चन्दन सिंह, आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी रविकान्त द्वारा आज दिनांक 07/09/2022 को राजकीय इण्टर कॉलेज छिनका के विद्यार्थियों को एवं वहाँ उपस्थित प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कंडेरी,शिक्षक रविंद्र सिंह, उपस्थित स्टाफ को उत्तराखंड पुलिस एप की प्रक्रिया, यातायात नियमों, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/ बैंक फ्रॉड, आदि के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112/1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *