सम्पादक :- दीपक मदान
देहरादून 8 सितम्बर| राजस्थान विधान सभा की पुस्तकालय समिति द्वारा उत्तराखण्ड अध्यन भ्रमण के दौरान विधान सभा पुस्तकालय समिति के सभापति मो०शहजाद से विधान सभा स्थित सभागार में शिटाचार भेंट की गई| सभापति मो० शहजाद द्वारा राजस्थान विधान सभा की पुस्तकालय समिति के सभी सदस्यों का पुष्पगच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढाकर स्वागत किया गया। बैठक के दौरान राजस्थान विधान सभा की पुस्तकालय समिति द्वारा अपनी विधान सभा में समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई| बैठक के दौरान राजस्थान विधान सभा के सभापति रामनारायण मीणा, सदस्य गोविन्द प्रसाद, सदस्य जोरा राम कुमावत, सदस्य धर्मनारायण जोरी, सदस्य संजय शर्मा उपस्थित थे।