December 23, 2024 8:40 am

December 23, 2024 8:40 am

खाकी लाई मासूमों के चेहरे पर मुस्कान।

नवीन शर्मा की रिपोर्ट

ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं, शिक्षा दें
Support to educate a child

बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर करने हेतु प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद चमोली में लगातार बाल भिक्षावृत्ति एवं मानव तस्करी के प्रति आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरुक किया जा रहा है, साथ ही ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है जो कि किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं जा सकने के कारण शिक्षा से वंचित हैं। अभियान के तृतीय चरण (School Admission) में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा गोपेश्वर क्षेत्र में चिन्हित दो बालिकाएँ-
1- कु. शीतल पुत्री- अनिल, निवासी- एन.एच. नया रुड़की रोड बिजली घर के पास जनकपुरी मुजफ्फरनगर उ.प्र.
हाल निवासी- नया बस अड्डा जीरो बैंड गोपेश्वर।
2-तनीषा, पुत्री-अनिल उम्र-06 वर्ष निवासी-उपरोक्त।
जिनका स्कूल में एडमिशन नहीं कराया गया था। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार द्वारा आज दिनाँक 8.9.2022 को उक्त दोनों बालिकाओं के माता-पिता की काउन्सलिंग करते हुए उन्हें बच्चों की शिक्षा के महत्व को समझाया गया, एवं बच्चों से बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति करवाने पर की जाने वाली कानूनी कार्यवाही की जानकारी दी गयी, जिससे बच्चों के माता-पिता द्वारा विद्यालय में एडमिशन करवाने हेतु सहमति जताई गई। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा परिजनों की सहमति पर दोनों बालिकाओं का एडमिशन प्राथमिक विद्यालय कुण्ड में कराया गया। दोनों बालिकाओं को स्कूल बैग, शिक्षण सामग्री प्रदान की गई, साथ ही उनके परिजनों से बालिकाओं को लगातार स्कूल भेजने की अपील की गई।
जनपद में ऑपरेशन मुक्ति अभियान लगातार जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *