December 23, 2024 5:34 pm

December 23, 2024 5:34 pm

10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 09.09.2022 को जनपद हरिद्वार में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला महोदय के कुशल पर्यवेषण व थाना प्रभारी महोदय बुग्गावाला के नेतृत्व में थाना बुग्गावाला क्षेत्र में वर्तमान में चल रहे नशीले पदार्थो/अवैध कच्ची शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु पुलिस उपमाहनिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के द्वारा जारी निर्देशो के क्रम मे निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत थाना क्षेत्र में मुखवीर तन्त्र को सक्रिय करते हुए शराब की अवैध तस्करी के विरुध्द अभियान चलाकर अलग-अलग जगहों पर की धर पकड़ हेतु छापेमारी की गयी परिणाम स्वरूप दौराने चैकिंग दिनांक- 09.09.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुजर्र बन्दरजूड से आगे कानिया पुल के पास में अभियुक्त सजय पुत्र जगपाल निवासी ग्राम रसूलपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0- 80/2022 धारा 60 आब0 अधि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानाकारी की जा रही है।

पूछताछ का विवरणः पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त सजय पुत्र जगपाल निवासी टान्डा हसनगढ थाना बुग्गावाला ने बताया कि मै चोरी- छिप्पे शराब बेचता हुँ तथा उसको सस्ते दामो पर मजदूरो, कम्पनी मे काम करने वालो को बेचता था। इससे मुझे काफी मुनाफा मिल जाता है।

नाम पता अभियुक्त संबंधित मु0अ0स0- 80/2022 धारा 60 आब0अधि0
नाम पता अभियुक्त – सजय पुत्र जगपाल निवासी ग्राम रसूलपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष

पुलिस टीम का विवरणः-
1-उ0नि0 ममता रानी
2-का01264 चमन चित्राण
3-का0 234 उम्मेद असवाल
4-का0943 विजय थाना बुग्गावाला जनपद हरिदवार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *