नवीन शर्मा की रिपोर्ट
दिनांक 05.09.22 को वादिनी पूर्णिमा गुप्ता पत्नी सुनील कुमार गुप्ता निवासी चन्दर नगर लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून द्वारा दी गयी लिखित तहरीर वावत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादिनी पूर्णिमा गुप्ता उपरोक्त से दिनांक 31.08.22 को सुबह 9 बजे में बस स्टेशन हरिद्वार से देहरादून जाने के लिये बस में बैठे थे। यात्रा के दौरान वादिनी के बैग से अज्ञात लोगो द्वारा ज्वैलरी व पांच हजार रूपये चोरी हो जाने को लेकर थाना हाजा पर मु0अ0 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हरिद्वार शहर में चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब, मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थ, सट्टा जुआ एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुये प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में मुकदमा उपरोक्त में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी एवं मुल्जिमों की तलाश हेतु अथक प्रयास करते हुये मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 08.09.2022 को अभियुक्तगण 1. सुफीयान पुत्र स्व0 जुल्फकार निवासी खडंजाकुतुवपुर थाना लक्सर हरिद्वार 2. इरफान उर्फ फाना पुत्र शकूर निवासी आदर्श कालोनी निकट रेलवे स्टेशन लक्सर हरिद्वार को रामघाट के गेट के पास से अन्तर्गत धारा 380,411,34 भादवि में गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 गणों के कब्जे से वादी मुकदमा के चोरी गये ज्वैलरी व 5000/- रूपये बरामद किया
प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं
पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत कोतवाली नगर हरिद्वार
2- उ0नि0 सन्तोष सेमवाल
3- उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
4- कानि. 1299 अनिल
5- कानि. 834 अशोक कुमार
6- कानि. 789 मुकेश चौहान
7- कानि. 314 सतीश
8- कानि. 182 कृपाराम