संपादक दीपक मदान
आज दिनांक 11/9/22 को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर एवं गंगा सेवादल रजिस्टर्ड ज्वालापुर द्वारा निरंतर 5 वर्षों से चल रहे गंगा घाट सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज प्रातः 6:00 से 8:00 तक दोनों संगठनों के स्वयंसेवकों द्वारा पुल जटवाड़ा के समस्त घाटों पर पहले सफाई अभियान चलाया गया,
उसके उपरांत पूर्व में लगाए गए वृक्षों की देखरेख कटिंग आदि एवं पानी देने का कार्य किया गया ।
गंगा सेवा दल के अध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी, महामंत्री विक्की तनेजा एवं शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2017 से निरंतर प्रत्येक रविवार प्रातः 6:00 से 8:00 तक सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में समय-समय पर अनेक प्रशासनिक अधिकारी, स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग कर चुके हैं ।बिना किसी सरकारी सहायता के दोनों संगठन पूरी निष्ठा एवं कर्तव्य भावना से कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे । हाल ही में दिनांक 9 सितंबर 2022 को हिमालय बचाओ अभियान के सुंदर कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने हिमालय बचाओ अभियान में प्रतिभाग कर रहे अनेक पर्यावरण प्रेमियों को सम्मानित किया और उनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
आज की सफाई अभियान में डॉ पवन सिंह,सुमित अग्रवाल,दीपक कुमार, डॉक्टर पवन गुप्ता, संजय चौहान, आलोक अरोड़ा, प्रदीप शर्मा, तुषार गाबा,देवेंद्र तनेजा,मुकेश सैनी तरुण भाटिया सुमित पटपटिया, श्री राम गुप्ता,राजीव बाटला,मुकेश गुप्ता,सुशील विरमानी,विनीत अरोड़ा हनी बब्बर आदि उपस्थित रहे ।