सम्पादक :- दीपक मदान
ब्लड वोलेंटियर्स हरिद्वार एवम शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनाक 13 सितंबर 2022 को प्रातः 9.30 से दोपहर 3.00 बजे तक भाई चारा रेस्टोरेंट निकट पुलिस चौकी रेल ज्वालापुर में किया जा रहा है । ब्लड वोलेंटियर्स टीम के संस्थापक अनिल अरोड़ा एवम शेखर सतीजा ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर दूर से रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचते है, क्योंकि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है । संस्था द्वारा शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया जाता है । रक्तदान महादान – संबोधन के साथ शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
अपनी जिंदगी की तो बस ये ही कमाई है, करके रक्तदान हमने टूटती हुई सांसे बचाई हैं।