नवीन शर्मा की रिपोर्ट
दिनांक 29.07.22 को प्रभारी निरीक्षक की डाक पैड से एक प्रार्थना पत्र जीरो एफआईआर प्राप्त हुआ, में वादिया नारायणी देवी उर्फ बोन्टी डेका पुत्री जयन्त डेका नि0 ग्राम देउसाल पो0 देउसाल थाना जागीरोड जिला मोरीगाँव आसाम की लिखित आसामी भाषा/ अंग्रेजी तहरीर पर पंजीकृत मु0अ0स0 निल/22 धारा 363,370,506,34 भादवि बनाम राजेश शुक्ला, 2- मिथलेश शुक्ला 3- रानी व दो अन्य लोग निवासीगण शिव मन्दिर ई- ब्लॉक शास्त्री नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का घटनास्थल थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत होने के कारण मु.अ.स. संख्या आवटिंत कर विवेचना करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ है। जिस पर मु0अ0स0 निल/22 धारा 363,370,506,34 भादवि को थाना हाजा से आँवटित मु0अ0स0 349/22 धारा 363,370,506,34 भादवि पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना विवेचक द्वारा पीडिता पापोरी डेका पुत्री रिठे डेका निवासी गांव देवसाल थाना जागिरोड पो0ऑ0 देवसाल, जिला मोरी गांव असम हाल पता- एस.ई.-519 शास्त्री नगर थाना कविनगर गाजियाबाद उ0प्र0 के न्यायालय में धारा 164 सीआरपीसी के बयान दर्ज कराये गये व बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 363,370,506 भादवि0 का लोप कर धारा 193,376(2)(ढ़) भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा नामजद अभियुक्तगण राजेश शुक्ला, मिथेलेश शुक्ला पत्नी राजेश शुक्ला, रानी शुक्ला पुत्री राजेश निवासी गण शिवमंदिर ई-ब्लॉक शास्त्री नगर कोतवाली गाजियाबाद उ0प्र0 का नाम विवेचना से पृथक किया गया व अभियुक्ता बन्टी डेका उर्फ नारायणी देवी पत्नी रिठे डेका निवासी गांव देवसाल थाना जागिरोड पो0ऑ0 देवसाल, जिला मोरी गांव असम व कृष्ण मुरारी प्रबन्धक गुरुदेव आश्रम रानीगली भूपतवाला हरिद्वार के नाम प्रकाश में आये। अभि0 गण की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये लेकिन अभि0गण लगातार फरार चलते आ रहे थे। जिसके क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में कोतवाली नगर से टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभि0गण की गहन सुरागरसी पतारसी व अथक प्रयास से दिनांक 10.09.22 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता नारायणी देवी उर्फ बोन्टी डेका पुत्री जयन्त डेका नि0 ग्राम देउसाल पो0 देउसाल थाना जागीरोड जिला मोरीगाँव आसाम हाल नि0 324/179 सुभाषनगर लेन नं0 5 शंकर आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार को रोडवेज बस अड्डा से समय 16.50 बजे पर अन्तर्गत धारा 193,34 भादवि में गिरफ्तार किया गया, तथा अभियुक्त कृष्णमुरारी पुत्र विश्वेश प्रपन्नाचार्य नि0 म0नं0 633 श्री वृन्दावन धाम, निकट पटियालावालो की धर्मशाला, रानीगली भूपतवाला हरिद्वार को अभियुक्ता के निशादेही पर उसके बतायेनुसार वृन्दावन धाम निकट पटियाला वालो की धर्मशाला रानीगली भूपतवाला हरिद्वार से समय 17.40 बजे अन्तर्गत धारा 376(2)(ढ), 34 भादवि में गिरफ्तार किया गया। जिन्हे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत कोतवाली नगर हरिद्वार
2- उ0नि0 प्रियंका भारद्वाज कोतवाली नगर हरिद्वार
3- उ0नि0 विजेन्द्र सिंह कुमाई कोतवाली नगर हरिद्वार
4- म.हे.का. रीना कुंवर कोतवाली नग हरिद्वार
5- कानि. 47 जितेन्द्र कुमार कोतवाली नगर हरिद्वार
6- कानि. 85 जितेन्द्र शाह कोतवाली नगर हरिद्वार
7- हो0गा0 2286 अनुज कोतवाली नगर हरिदवार