सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक। 12 सितम्बर,2022
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ, की जा रही तैयारियों के क्रम में सोमवार को बीएचईएल, रानीपुर के कंवेंशन हॉल में समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में विगत मार्च माह,2022 में सम्पन्न हुये विधान सभा सामान्य निर्वाचन का उल्लेख करते हुये कहा कि सभी कार्मिकों ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन में हर स्तर पर प्रत्येक जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया, जिससे विधान सभा के चुनाव शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष तथा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जा सके, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 संवेदनशीलता की दृष्टि से हम सभी के लिये चुनौतीपूर्ण हैं। इसलिये जिस किसी भी कार्मिक को जो भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसका निर्वहन गंभीरतापूर्वके करना सुनिश्चित करें। विनय शंकर पाण्डेय ने समस्त जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि जिस क्षेत्र में भी आपकी ड्यूटी लगायी गयी है, उस क्षेत्र से आप अभी से अच्छी तरह वाकिब हो लें तथा आपके साथ कौन-कौन से अधिकारी तैनात हैं, उनसे भी अच्छी तरह परिचय प्राप्त करते हुये आपसी समन्वय व सहयोग से सौंपी गयी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी आपके संज्ञान में अगर छोटी से छोटी घटना अथवा कोई भी संदिग्ध गतिविधि आती है, तो उसकी सूचना सम्बन्धित आर0ओ0 एवं एसडीएम को देना सुनिश्चित करें ताकि समय रहते उसके सम्बन्ध में कदम उठाया जा सके। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के लिये सभी को अग्रिम शुभकामनायें दी।
प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों का दायित्व, समय-समय पर मतदान प्रतिशत की जानकारी, मतदान के 48 घण्टे पूर्व क्या-क्या सतर्कता बरतनी है आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, एसडीएम पूरण सिंह राणा, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी, सहायक परियोजना निदेशक नलनीत घिल्डियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।