सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 11.09.2022 को वादी मुनेश पाल पुत्र प्रभु पाल निवासी शिवराईस मिल के पास बहादराबाद द्वारा थाना बहादराबाद पर आकर तहरीर दी गई कि दिनांक 31.08.2022 को घर से अज्ञात चोर द्वारा मोवाईल फोन चोरी कर ले गया है जिस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद में मु0अ0स0 366/22 धारा 380 भादवि पजीकृत कराया गया । उक्त सम्बन्ध मे उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराया गया उच्चाधिकारी गणो के आदेशानुसार थाना हाजा से उ0नि0 आन्नद मेहरा के नेतत्व मे एक टीम गठित की गयी , जिनके द्वारा सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी केमरे चैक किये गये, जिसमे एक व्यक्ति पकज पुत्र कबाडी निवासी ग्राम अतमलपुर बौगला थाना बहादराबाद हरिद्वार का नाम प्रकाश मे आया। जिससे सख्ती से पुछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि दिनाक 31.08.2022 को उक्त मोबाईल फोन चोरी करना बताया , और बाकी मोबाइल भी मैंने आसपास फैक्ट्री और आवासीय क्षेत्र से चुराए हैं । अभियुक्त को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम / पता- अभियुक्त-
1- पकज पुत्र कबाडी निवासी ग्राम अतमलपुर बौगला थाना बहादराबाद हरिद्वार
*आपराधिक इतिहास –पंकज पुत्र कबाडी*
1-मु0अ0स0 47/14 ᵘ/ˢ 380/411 ⁱᵖᶜ चलानी थाना बहादराबाद हरिद्वार
2-मु0अ0स0 212/14 ᵘ/ˢ 380/411 ⁱᵖᶜ चलानी थाना बहादराबाद हरिद्वार
3-मु0अ0स0 158/14 ᵘ/ˢ 25/4 आयुध अधिनियम चलानी थाना बहादराबाद हरिद्वार
4-मु0अ0स0 100/15 ᵘ/ˢ 25/4 आयुध अधिनियम चलानी थाना बहादराबाद हरिद्वार
5-मु0अ0स0 58/16 ᵘ/ˢ 25/4 आयुध अधिनियम चलानी थाना बहादराबाद हरिद्वार
6-मु0अ0स0 233/17 ᵘ/ˢ 2/3 गुंडा अधिनियम चलानी थाना बहाराबाद
7- मु0अ0स0 437/20 ᵘ/ˢ 2/3 गुंडा अधिनियम चलानी थाना बहाराबाद
8-मु0अ0स0 170/16 ᵘ/ˢ 10(ᵍ) ᶜʳᵖᶜ चलानी थाना बहाराबाद
9-मु0अ0स0 6/19 ᵘ/ˢ 10(ᵍ) ᶜʳᵖᶜ चलानी थाना बहाराबाद
10- मु.अ.स. 366/22 U/S 380/411 IPC PS बहादराबाद
बरामदगी 05 मोबाईल फोन( कीमत लगभग ₹1.5 लाख)
1 विवो नीला रंग IMEI862822052918475,
2 -विवो रंग नीला-काला IMEI NO 1-862864049879378, IMEI 862864049879360
3 .सैमसग IMEI-1 355729/33/107709/4 IMEI –II 357806/76/107709/7
4 .विवो रंग काला जिसकी स्क्रीन जगह जगह से टूटा हुआ,
5 – रैडमी मोबाईल फोन काले रंग
नाम पुलिस पार्टी-
1-उ0नि0 आनन्द मेहरा
2-कानि0 747 विरेन्द्र चैहान
3-का0 1376 दिनेश चौहान