सम्पादक :- दीपक मदान
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के निर्देशन में प्रदेश में चल रहे हैं। नशा मुक्त देवभूमि अभियान एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के निर्देशन मेंअवैध शराब की तस्करी की चेकिंग के दौरान दिनांक 12/9 /22 को थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान निम्न व्यक्तियों को 06 पेटी देसी शराब व 01पेटी अंग्रेजीशराब (कुल 286 पव्वे देसी वह 48 पव्वे अंग्रेजी शराब)के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गण
1 सोनू पुत्र भोपाल निवासी ग्राम भगतो वाली थाना झबरेड़ा हरिद्वार।
2 योगेश उर्फ मार्शल पुत्र सौराज निवासी ग्राम झबरेड़ीकला।
3 अमित कुमार पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भगतोवाली।
4 सुरेश पुत्र काशीराम निवासी ग्राम भरतपुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार। 5 रविंन पुत्र धीरा निवासी बूढ़पुर नूरपुर थाना झगड़ा हरिद्वार। 6 मेहरबान पुत्र नियामत निवासी माधोपुर थाना गंग नहर हरिद्वार। 7 संदीप पुत्र खड़क सिंह निवासी ग्राम शेरपुर खेल मऊ थाना झबरेड़ा हरिद्वार
पुलिस टीम
उप नि० नरेंद्र सिंह रावत
उप नि०हाकम सिंह।
उप विपिन कुमार
का0934 संदीप रावत का01147 मुकेश
कॉ0806 रामपाल का0440 कुंवर सिंह का0956 संजय का0988 इतेंद्र का0330 भूपेंद्र। का0134 बसंत का0595जितेंद्र का0672 सुंदर
का0879 राकेश राणा का0133 रवि