नवीन शर्मा की रिपोर्ट
दिनांक 18/ 9 /2022 को एक लड़की निर्मल पैलेस के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रही थी जिसे हरीश गड़िया पुत्र जसवंत सिंह निवासी कुसुम लॉन्च निकट निर्मल पैलेस द्वारा समय करीब 8 बजे थाना लेकर आए।
नाबालिक से संबंधित मामला होने के कारण पुलिस द्वारा तुरंत लड़की को तसल्ली देकर महिला कॉन्स्टेबल के द्वारा पूछताछ की गई। तो काफी देर बाद उसके द्वारा अपने घर का पता बताया गया और घर से नाराज होकर आना बताया गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कुलदीप रावत द्वारा लड़की के माता-पिता से फोन पर संपर्क कर थाने पर बुलाया गया। जिनके द्वारा लड़की की शिनाख्त की गई व उपरोक्त को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से कोई अप्रिय घटना घटित होने से बच गयी। परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।