December 24, 2024 5:13 am

December 24, 2024 5:13 am

आजादी के 75-वें अमृत महोत्सव पर राजहंस कला मंदिर द्वारा प्रथम सभागार में किया देशभक्ति प्रतियोगिता का आयोजन।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।आजादी की 75-वीं वर्षगांठ पर नगर के सबसे पुरानी सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था राजहंस कला मंदिर की ओर से देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को कार्यक्रम में आए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी व नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि मेयर गौरव गोयल ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में नगर के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के लगभग तीस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया।सभी ने शानदार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।निर्णायक मंडल ने दोनों ग्रुपों से प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों का चयन किया।पहले ग्रुप में प्रथम स्थान पर एसडी इंटर कॉलेज की अमीषा तेवतिया रही,दूसरे पर मारवाड़ इंटर कॉलेज की अन्नू व तीसरे स्थान पर मारवाड़ इंटर कॉलेज की भावना रही,इसके साथ ही सांत्वना पुरुस्कार डीएवी इंटर कॉलेज के सलीम व सर्वज्ञ स्कूल के अभिषेक वर्मा को दिया गया।दूसरे ग्रुप में प्रथम स्थान पर मैथोडिस्ट डिग्री कॉलेज की छात्रा संस्कृति पुरी,दूसरे स्थान पर भी मैथोडिस्ट डिग्री कॉलेज की छात्रा कुमारी तक्षिला और तीसरे स्थान पर बीएसएम डिग्री कॉलेज के छात्र मोहसिन खान रहे।इस ग्रुप में सांत्वना पुरुस्कार बीएसएम इंटर कालेज के अमित कुमार और कुमारी तबस्सुम को दिया गया।सभी को संस्था की ओर से अतिथियों ने पुरस्कृत किया।इस दौरान उप जिलाधिकारी शुक्ल ने भी एक देशभक्ति कविता सुनाई।उन्होंने कार्यक्रम आयोजक संस्था की सराहना की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इस प्रकार की कार्यक्रमों से लोगों में देशभक्ति की भावना कायम होती है और इन प्रतियोगिताओं से बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना पैदा करती है।उन्होंने अपनी ओर से भी प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे।कार्यक्रम के अंत में आए अतिथियों और प्रतिभागियों का अध्यक्ष राकेश गोयल एंड.ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में सचिव अजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पारस गोयल,संयोजिका किरण कौशिक,उपाध्यक्ष विपिन सिंघल,पार्षद विवेक चौधरी, चंद्र प्रकाश बाटा,कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता,श्रीश्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,गोपाल पुरी,शेखर सिंघल,सचिन कुमार,आनंद अग्रवाल, मनोज गोयल,सचिन सिंघल,सकुन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,योगेश सिंघल,संजय गुप्ता,पंकज नंदा,मानव चौहान,राजीव चंद्रा,एसपी कौशिक,वंदना अग्रवाल,विजय चौहान,पंकज सिंघल,नवनीत गर्ग,शुभम गोयल,प्रिया गोयल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *