December 24, 2024 12:19 am

December 24, 2024 12:19 am

240 पव्वे देशी शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस महा निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री व पंचायत चुनाव मे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं  क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व पंचायत चुनाव मे अवैध शराब की तस्करी करने वालों की पता रसी-सुराग रसी करते हुए सूचना संकलित कर आज दिनांक 21.09.2022 को  उप निरीक्षक इन्द्र सिंह गड़िया द्वारा हमराह का0 महेंद्र तोमर का0 संजय तोमर के साथ चौकी सुमननगर क्षेत्रांतर्गत मीरपुर तेलीवाला रोड से अभियुक्त अशोक पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम माछारेडी थाना कलियर जनपद हरिद्वार को 240 पव्वे अवैध देशी शराब मार्का दबंग कब्जे में रखने व बुलेरो गाड़ी से परिवहन के साथ गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में कोतवाली रानीपुर पर उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 469/2022 धारा 60/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त  को समय से नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
अशोक पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम माछारेडी थाना कलियर जनपद हरिद्वार

विवरण माल बरामद 240 पव्वे देशी शराब मार्का दबंग बरामद हुई है।

पुलिस टीम –
1. रमेश तनवार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
2.उ0नि0 इंद्र सिंह गड़िया चौकी प्रभारी सुमननगर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
3- का0 665 संजय तोमर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
4- का0 721 महेंद्र तोमर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
5.कांस्टेबल 1119 विजयपाल व कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
6.कांस्टेबल कॉन्स्टेबल 65 अजय राज रावत थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *