सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 21.09.2022 को जनपद हरिद्वार में तैनात महिला होमगार्ड 2214 श्रीमती बबली रानी के द्वारा यातायात ड्यूटी के अंतर्गत वीआईपी घाट पर तैनात रहकर बहादुरी की मिसाल पेश की। वीआईपी घाट पर ड्यूटी में तैनात रहकर महिला होमगार्ड 2214 श्रीमती बबली रानी ने चोरो के पीछे भागकर पुल से छलांग लगाते हुए सात मोबाइल चोरो में से एक को धर दबोचा। दबोचे गये उक्त मोबाइल चोर को महिला होमगार्ड श्रीमती बबली रानी के द्वारा रोड़ी बेलवाला पुलिस के हवाले किया गया। महिला होमगार्ड 2214 बबली रानी जनपद हरिद्वार की बहादुरी के लिये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स केवल खुराना (आई.पी.एस.) द्वारा महिला होमगार्ड श्रीमती बबली रानी जनपद हरिद्वार को कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क (CG HG DISC) एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने हेतु घोषणा की गयी है। उक्त डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 06 दिसम्बर 2022 को प्रदान किया जायेगा। जनपद हरिद्वार में तैनात महिला होमगार्ड 2214 श्रीमती बबली रानी के द्वारा किया गया उक्त बहादुरी का कार्य सभी महिला होमगार्ड्स के लिए प्रेरणादायक एंव होमगार्ड्स विभाग के लिए गौरान्वित कार्य है।
उत्तराखण्ड राज्य में महिला होमगार्ड्स की संख्या मात्र 239 है । होमगार्ड्स विभाग राज्य की महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु आने वाले समय में राज्य मे महिला होमगार्ड्स की संख्या में वृद्धि करने जा रहा है।