December 23, 2024 4:52 pm

December 23, 2024 4:52 pm

थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा वारण्टियों के विरुद्ध अभियान चलाकर 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार ।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 22.09.2022 को थाना बुग्गावाला पुलिस द्धारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निकट परिवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के निर्देशानुसार थाना हाजा पर वारण्टीयों की दबिश/गिरफ्तारी का अभियान चलाया गया तो वाद सं0 10/22 धारा 60(I) 60(II) आब0 अधि0 बनाम नरेश कुमार, वाद सं- 237/22 धारा 279/427/304 भादवि बनाम नूर मौहम्मद, वाद सं- 1757/22 धारा 60 आब0 अधि0 बनाम सोनी, अभियुक्तों के मस्कनों पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त गण 01-नरेश कुमार पुत्र राम सिंह रसूलपुर टोगिंया थाना बुग्गावाला सम्बन्धित 02- नूर मौहम्मद पुत्र असगर नि0 औरंगजेबपुर उर्फ अमानतगढ थाना बुग्गावाला हरिद्वार 03- सोनी पुत्र प्रकाश सिंह नि0- शहीदवाला ग्रन्ट थाना बुग्गावाला हरिद्वार घर पर मौजूद मिले, अभि0गणों को गिरफ्तार किया गया हैं जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार वारण्टी /अभियुक्त का नाम पता-
01-नरेश कुमार पुत्र राम सिंह रसूलपुर टोगिंया थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र 28 वर्ष ।
02- नूर मौहम्मद पुत्र असगर नि0 औरंगजेबपुर उर्फ अमानतगढ थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष।
03- सोनी पुत्र प्रकाश सिंह नि0- शहीदवाला ग्रन्ट थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र 35 वर्ष ।

पुलिस टीम
1-उ0नि0 सतेन्द्र सिंह (थाना बुग्गावाला)
2-उ0नि0 ममता रानी ( थाना बुग्गावाला)
3-कानि0654 भागचन्द (थाना बुग्गावाला)
4-कानि0 601 कुलवीर (थाना बुग्गावाला)
5-कानि0 943 विजय (थाना बुग्गावाला)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *