सम्पादक :- दीपक मदान
माननीय न्यायालय से फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी / धरपकड़ के दिशा निर्देश के क्रम में दिनांक 22 सितम्बर, 2022 को मुखबिर की सूचना पर फरार वारंटी रानी पत्नी अतर सिंह निवासी रामगढ़ नई बस्ती खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है, वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार वारंटी का नाम पता
रानी पत्नी अतर सिंह निवासी रामगढ़ नई बस्ती खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार
पुलिस टीम
एस.आई. विजेंद्र सिंह कुमाईं
1- महिला कांस्टेबल आंचल
2-कॉन्स्टेबल सुमन डोभाल
चौकी खड़खड़ी, कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार