नवीन शर्मा की रिपोर्ट
दिनांक 22/09/2022 को वादी रतन लाल पुत्र सोनाथ सिंह निवासी विमल शूटिंग छावनी बाजार जोशीमठ ने थाना आकर दिनांक 17 व 18 सितंबर की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा वादी की दुकान का शटर तोडकर दुकान से कुछ जोड़ी जूते एवं गल्ले का ताला तोड़कर गल्ले में रखे कुछ रुपए चोरी करने के सम्बन्ध में कोतवाली जोशीमठ में दी तहरीर दी। जिसके आधार पर कोतवाली जोशीमठ पर तत्काल मुकदमाआईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उप0नि0 विनोद सिंह के सुपुर्द किया गया। दिनांक 22/09/2022 को निखिल कुमार पुत्र कान्ति बल्लभ निवासी सांकरी सेरा कर्णप्रयाग द्वारा कर्णप्रयाग थाना पर तहरीर दी कि हमारे सांकरी सेरा सुभाषनगर स्थित आवास पर अज्ञात चोरों द्वारा टीवी,सोने के कुण्डल,नाक की फुली,चाँदी के चाबी केस, बेलपत्र चोरी किए गए है जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कर्णप्रयाग पर मुकदमा अपराध संख्या-43/2022 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
पुलिस कार्यवाही –
उक्त दोनों चोरी की घटित घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के आदेशानुसार चोरी की घटित घटनाओं का तत्काल अनावरण चोरी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अवाश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक चमोली के द्वारा कर्णप्रयाग व जोशीमठ में चोरी का खुलासे करने हेतु अमित कुमीर सैनी पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग के महत्वपूर्ण एवं सफल पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा कर्णप्रयाग व जोशीमठ आदि क्षेत्र में लगभग 60 से 80 सी0सी0टी0वी कैमरे चैक किये गये तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर कर विस्तृत प्रचार प्रसार किया गया।
कर्णप्रयाग व जोशीमठ थानाक्षेत्रान्तर्गत सुरागरसी पतारसी की गई तथा क्षेत्र में इस प्रकार के अपराध करने वाले अभियुक्तों के सम्बन्ध में मालूमात किया गया।
संदिग्धो की फोटो के आधार पर उक्त चोरी की घटना में आरोपी अभियुक्त 1-देवेन्द्र पुत्र स्वर्गीय सुरेन्द्र लाल निवासी भंग्युल तहसील जोशीमठ उम्र-19 वर्ष, 2- संजय पुत्र कुंवर लाल निवासी रिंगि तहसील जोशीमठ उम्र-18 वर्ष का नाम प्रकाश में आना पाया गया। दिनांक 22.09.22 को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियुक्तो को मय चोरी के माल के साथ कुंड के पास तपोवन जोशीमठ मलारी मार्ग से गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर पूछताछ पर उक्त युवकों द्वारा चोरी की घटना को कबूल किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त दिनांक 16/17 सितंबर 2022 की रात्रि में कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र में भी लगभग 8 से 10 दुकानों का ताला तोड़कर वहाँ से चोरी की घटना को कबूल किया गया। आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का अन्य जिलों से विस्तृत अपराधिक इतिहास मालूमात किया जा रहा है ।
पुलिस टीम
1- उप0नि0 विनोद सिंह
2- कां0 176 ना0पु0 कृष्णानन्द
3- कां0 264 ना0पु0 दीपक भंडारी