नवीन शर्मा की रिपोर्ट
दिनांक 22/9/22 को वादी जयदेव द्वारा चौकी रोड़ी बेल वाला पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया की मेरा बेटा सागर उम्र 3 साल जोकि दिनांक 21/922 शाम 7 बजे के करीब हमारी झुग्गी झोपड़ी के बाहर खेल रहा था अचानक कही गायब हो गया हैl हमे शक है की किसी ने उसको अपहरण कर लिया है मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुझ चौकी प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारियों को इस संबंध मे अवगत कराया गया जिस पर सीओ सिटी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मय एस एस आई एवं अन्य फोर्स के साथ स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे निरीक्षण घटनास्थल कर मुझ चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अलग अलग टीमों का गठन किया l टीमों द्वारा रातभर आसपास के क्षेत्र को अच्छे से तलाशा गया जिसका फल यह रहा की गुम हुआ बच्चा सागर आज सुबह दिनांक 23/9/22को 4 बजे अलकनंदा घाट के पास बनी एक ऊजड़ी/टूटी फूटी झुग्गी झोपड़ी मे रोता मिल गया जिस पर उसके परिजनों द्वारा भी बताए गया की ये ही हमारा बेटा सागर है l संभवत सागर खेलते हुए यह आ गया और रास्ता भटक गयाl बच्चे को बरामद/ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया गया जिस से परिजनों व आसपास के लोगो मे काफी खुशी का माहोल है तो वही दूसरी ओर आजकल चल रही बच्चा चोर जैसी अफवाहों को भी विराम लगा है हरिद्वार/उत्तराखंड पुलिस सभी माता पिता व परिजनों से पुनः निवेदन करती है की इस तरह की भ्रामक खबरों पर यकीन न करे और अपना व अपनों का ध्यान रखे l
पुलिस टीम
1 अंशुल अग्रवाल चौकी प्रभारी रोड़ी बेल वाला
2 का0 मुकेश चौहान
3 का0 सतीश नौटियाल
4 का0 मनजीत राणा
5 का0 अनिल कंडारी
6 का0 आनंद तोमर