December 23, 2024 5:11 pm

December 23, 2024 5:11 pm

बेटी के हत्यारों को फांसी दो,फास्ट ट्रैक में चले मुकदमा – सुनील सेठी।।

सम्पादक :- दीपक मदान

दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि देते हुए उतराखण्ड की मर्यादा को शर्मशार करने वाले सभी रिसॉर्ट्स पर तत्काल कार्यवाही की सरकार से रखी मांग । सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में शहरवासियों ने मायापुर बस अड्डे के पास दो मिनट का मौन रखकर उतराखण्ड की बेटी को श्रद्धांजलि देते हुए हत्यारों के लिए फांसी की मांग की। सेठी ने कहा कि जिस प्रकार उतराखण्ड की बेटी की निर्मम हत्या कर दिल दहला देने वाली घटना को दोषियों ने अंजाम दिया उससे उतराखण्ड के साथ पूरे देश के नागरिक में गुस्सा है ऐसे दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए और फांसी के अलावा कोई सजा नही होनी चाहिए दोषी किस पार्टी संग़ठन के है वो विषय नही न ही हम इस पर राजनीति करना चाहते है। लेकिन दिल पसीज देने वाली घटना इतनी कष्टदाई है जिसको शब्दो में बयां नही किया जा सकता ।हर उतराखण्ड वासी हत्यारो की जल्द से जल्द फांसी की आस लगाए बैठा है। जिसमे सरकार को तुरंत फैसला लेते हुए ऐसे घिनोने पाप के लिए तत्काल कार्यवाही करते हुए फास्ट ट्रैक में पैरवी करते हुए फांसी की सजा दिलवानी चाहिए। मुख्यमंत्री धामी से हम सभी मांग करते है अय्याशी के अड्डे बन चुके ऐसे सभी रिसोर्ट सील होने चाहिए एकांत जंगलों में रिसोर्ट के नाम पर अय्याशी के अड्डे बनाकर उतराखण्ड की छवि धूमिल कर रहे रिसोर्ट पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही होनी चाहिए। जिनकी वजह से आज ऐसी घटना हुई जिसकी कोई भरपाई नही कर सकता लेकिन भविष्य मे ऐसी पुनरावर्ती रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए कुछ रसूखदारों की बदौलत आज उतराखण्ड के जंगल भी अतिक्रमण का शिकार हो रहे है। तपस्या जन्मस्थली ऋषिकेश ये लेकर चीला तक में दुनिया भर के अवैध कार्य हो रहे है जो यहाँ की मर्यादा को शर्मशार कर रहे है। ऐसे सभी अनैतिक कार्य बंद होने चाहिए। मांग रखने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी ,भूपेंद्र भंडारी,मनमोहन सिंह,सुभाष चंद,बनारसी दास, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, गौरव गौतम, राजेश भाटिया, मनोज ठाकुर, उमेश चौधरी, पंकज माटा, सुनील मनोचा, भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी,अनिल कुमार,धर्मपाल प्रजापति, राजेश शर्मा, गणेश शर्मा उपस्तिथ रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *