सम्पादक :- दीपक मदान
माननीय राज्यपाल महोदय को लिखा पत्र सर्वेक्षण करने वाली टीम ने हरिद्वार की जनता के साथ किया धोखा होनी चाहिए जांच।। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने माननीय राज्यपाल महोदय को पत्र लिखकर हरिद्वार नगर निगम को हवाई सर्वेक्षण कर प्रथम स्थान देने वाली टीम को जांच के दायरे में खड़ा करने की मांग की। सेठी ने कहा कि हरिद्वार की हर मूलभूत सुविधा जो निगम का कार्य है जनता को प्रदान करना उन समुचित व्यवस्थाओ में निगम का कार्यकाल फेल साबित हुआ चाहे सफाई व्यवस्था हो, डेंगू की रोकथाम को उपाय हो, फॉगिंग कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव हो, हरकी पौड़ी पर फैली अव्यवस्थाएं हो, निगम की शहर गली मोहल्लों की सड़कें हो, लीज की सम्पतियों का मामला हो,अपर रोड पर यातायात बैटरी रिक्शा को बनाई गई व्यवस्था हो वो तमाम व्यवस्थाये जो निगम का दायित्व बनता था उन सभी व्यवस्थाओ को पूरा करने में निगम फेल साबित हुआ तो किस आधार पर नगर निगम हरिद्वार को सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिया गया और किस बात की खुशी नगर निगम के जनप्रतिनिधि मनाकर वाहवाही लूटने का काम कर रहे है निगम के अधिकारी और जनप्रतिनधि जरा धरातल पर उतरकर देखे और जनता से मिले तो पता चल जाएगा कि रैंकिंग में कौन सा स्थान हरिद्वार को मिलेगा । सर्वेक्षण करने वाली टीम को अवार्ड मिलना चाहिए जो घर बैठे प्रथम द्वितीय स्थान के पुरस्कार बांट जनप्रतिनधियो को खुश करने का काम कर रही है ऐसे टीम के कार्यो की जांच होनी चाहिए जो जनता को ओर सरकारों को धोखा देने का काम कर रही हो। पत्र लिखने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी,सुनील मनोचा, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, राजेश सुखीजा, गौरव गौतम, सोनू चौधरी, उमेश चौधरी, मनोज ठाकुर, राजेश शर्मा, गणेश शर्मा, रवि प्रकाश, अनिल कुमार, दीपक कुमार , कुलदीप सिंह,महेश कुमार रहे।