सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।केएलडीएवी (पीजी) कॉलेज,रुड़की के एनसीसी कैडेट्स द्वारा “पुनीत सागर अभियान” के अंतर्गत गंगा सफाई का कार्य किया गया, जिसमें वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा गंगा सफाई कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आये 75 एनसीसी कैडेट्स को अपने संबोधन में प्लास्टिक बैग,प्लास्टिक के डिब्बे इत्यादि ना इस्तेमाल करने व गंगा को दूषित ना करने हेतु शपथ दिलाई गई एवं एनसीसी कैडेट्स को इस सफाई कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल द्वारा इस कार्यक्रम को गंगा सफाई में मील का पत्थर साबित होना बताया व स्वयं भी गंगा में उतर कर सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया।इस दौरान वाहिनी के कमान अधिकारी व मेयर द्वारा सोलानी पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया ।कार्यक्रम के संयोजक केएलडीएवी (पीजी) कॉलेज,रुड़की के एनसीसी अधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार द्वारा इस कार्य में एनसीसी कैडेट्स की सहभागिता सुनिश्चित की गई व नगर निगम से कूड़ा गाड़ी,झाड़ू इत्यादि की व्यवस्था भी कराई गई।कार्यक्रम में विशेष सहयोग वाहिनी के कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर ने दिया,जिन्होंने कार्य समाप्ति के उपरांत गंगा के किनारों पर एकत्रित किया गया लगभग डेढ़ सौ किलो कूड़ा,कूड़ा वाहन में भरवा कर निस्तारण हेतु भिजवाया।इस अवसर पर डॉ.मनोज कुमार,असिस्टेंट प्रो.केएलडीएवी (पीजी) कॉलेज रुड़की,बीएचएम सत्येंद्र सिंह,हवलदार गजेंद्र सिंह,वाहन चालक विमल, पुरुषोत्तम,कैडेट प्रियांशी, अभिषेक,श्रेयस मलिक, शिवम,राहुल,श्रेया,विदुषी, संस्कृति आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।