सम्पादक :- दीपक मदान
थाना हाजा पर दिनांक 10.9.2022 को वादी मुकदमा उपनिरी. प्रीति नेगी द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 497/ 22 धारा 302 आईपीसी व 60 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात में अभियोग दर्ज कराया गया दौरान विवेचना प्रकाश में आये अभियुक्त गण
1- विजेंद्र पुत्र सूरजभान
2- नरेश पुत्र सूरजभान
3- बबली पत्नी बिजेंदर समस्त निवासी गण फुल गढ़ थाना पथरी हरिद्वार में से अभियुक्त विजेंदर पुत्र सूरजभान को दिनांक 10.9.22 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 201 आईपीसी व 66 (क) आबकारी अधिनियम की बढ़ोतरी की गई ।फरार अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतू पुलिसउपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा आदेश दिये गये आदेश के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी महोदय लक्सर हरिद्वार के निकट पर्यवेक्षण में थाना पथरी व एसआईटी की संयुक्त टीम का गठन किया गया मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में फरार चल रही अभियुक्तता बबली पत्नी डॉ. विजेंद्र निवासी फुल गढ़ थाना पथरी हरिद्वार को आज दिनांक 29.9. 2022 को पीपली पुल लक्सर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तता को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुकक्ता का विवरण
बबली पत्नी डॉ.विजेंद्र निवासी फुलगढ थाना पथरी हरिद्वार
पुलिस टीम का विवरण
1-निरी. पृथ्वी सिंह,SIT
2-उपनिरी. देवेंद्र तोमर
3-उपनिरी.प्रीति नेगी
4-HC विजेंद्र सिंह
5-कां 491 सुखविंदर
6-LC 43 आराधना