सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज ने नवरात्रों में मां दुर्गा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि नवरात्रों का उत्सव अनादि काल से साधकों का उत्सव रहा है,इन नवरात्रि में नौ दिनों तक मां की आराधना की जाती है।मां भगवती अपने भक्तों की आराधना से प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामना को पूरी करते हैं।महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज ने कहा कि मां की भक्ति से भक्तों को दिव्य प्रकाश की प्राप्ति होती है और उसके अंतरकरण में सारे ज्ञान भर जातें हैं और मां अंत में भक्तों की सभी बाधाओं का निवारण करती है।कहा कि मां को हम कभी ज्ञान से प्रसन्न नहीं कर सकते मां को केवल हम श्रद्धा और भक्तिभाव से ही प्रसन्न कर सकते हैं।पूर्व राज्य मंत्री गौरव चौधरी के आवास पर मां भगवती के जागरण में पधारे स्वामी कैलाशानंद महाराज ने पूजा अर्चना की एवं सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया।यहां पहुंचने पर पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह तथा पूर्व मंत्री गौरव चौधरी द्वारा उनका श्रद्धाभाव से स्वागत किया गया।इस अवसर पर सांसद सुरेंद्र नागर,मेयर गौरव गोयल,पूर्व सांसद चौधरी हरीश पाल,विधायक प्रदीप बत्रा व वीरेंद्र जाती,पूर्व विधायक चौधरी गजे सिंह, डॉ.सुशील नागर,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल,पार्षद गौरव चौधरी,डॉ.प्रीति अरोड़ा,राम अग्रवाल,मुकेश पंवार,पवन सैनी,विपिन कुमार,आदर्श जेनर,पुष्कर भाटिया व हितेश शर्मा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।