नवीन शर्मा की रिपोर्ट
परिजनों की डांट से नाराज नाबालिक बालक घर से भागा, पुलिस की तत्परता से घटना के चंद घण्टों में ही सकुशल बरामद किया परिजनों के सुपुर्द। बालक बालिकाओं की सुरक्षा उनके विरुद्ध होने वाले अपराधो की रोकथाम हेतू चमोली पुलिस सतर्क सजग और तत्पर है, जिसके अनेको उदाहरण देखने को मिले है उसी क्रम में एक उदाहरण कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा प्रस्तुत किया है।
दिनांक 30.09.2022 की रात्रि को नाबालिक के पिता द्वारा गश्त ड्यूटी में नियुक्त कांस्टेबल भगत व होमगार्ड अजय को सूचना दी कि उनके 12 वर्षीय पुत्र द्वारा घर से कुछ रुपए चोरी कर खर्च कर दिए गए जिस कारण मेरे द्वारा उसको डांट फटकार लगाई तो वह रात्रि लगभग 11 बजे बिना बताए घर से भाग गया।
मामला नाबालिक से जुड़ा होने पर पुलिसकर्मियों द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए ढूंढ खोज शुरु कर दी। चंद घंटो मे ही उक्त नाबालिक को रात्रि 02:30 बजे पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास से बरामद कर लिया गया।
तदोपरांत नाबालिक बालक के परिजनों को बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों को हिदायत दी गई कि बच्चों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें ताकि और उनके दुख तकलीफ को समझकर उसका हल करने की कोशिश करें। परिजनो ने कर्णप्रयाग पुलिस की तत्परता के लिए बारम्बार धन्यवाद किया। उक्त सराहनीय कार्य मे कोतवाली कर्णप्रयाग के कां0 भगत व होमगार्ड अजय की भूमिका उल्लेखनीय रही।