नवीन शर्मा की रिपोर्ट
दिनांक 30.09.22 को वादी संतोष पाण्डेय पुत्र शिवनन्दन पाण्डेय निवासी गुंसाई गली होली चौक भीमगौडा खडखडी हरिद्वार द्वारा लिखित तहरीर वावत अज्ञात चोर द्वारा उसकी स्कूटी जूपिटर ZX जिसका UP-16CKO 7537 को वादी के घर के बाहर से चोरी कर ले जाने को लेकर थाना हाजा पर मु0अ0 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के अनावरण /अभियुक्त की गिरफ्तारी /बरामदगी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज अवलोकन से गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये माल मुल्जिमान की तलाश एवं अथक प्रयास से मुखबिर खास की सूचना से दिनांक 01.10.22 को अभियुक्तगण 1-रोहित पुत्र विनोद गिरी निवासी नई बस्ती भीमगौडा खड़खड़ी कोतवाली नगर जिला हरिद्वार उम्र 20 वर्ष बताया 2.नितिन पुत्र मनोज शर्मा निवासी नई बस्ती भीमगौडा खड़खड़ी कोतवाली नगर जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को चमगादड टापू को मुडने वाली पगडंडी से गिरफ्तार किया गया। तथा कब्जे से चोरी गयी उपरोक्त स्कूटी जूपिटर बरामद की गयी। अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 प्रकाश चन्द कोतवाली नगर हरिदवार
2- कानि. 466 राहुल धानिक कोतवाली नगर हरिद्वार
3- कानि. 1304 वीरेन्द्र रावत कोतवाली नगर हरिद्वार