December 23, 2024 5:08 pm

December 23, 2024 5:08 pm

मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी नही जाग रहा लोकनिर्माण विभाग, टूटी सड़को से रोज हो रहे हादसे – सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

भीमगोडा पर क्षतिग्रस्त सड़क से श्रद्धालु ओर नगरवासी दोनों हो रहे चोटिल सड़क पर लगता है जाम गली मोहल्लों से लेकर शहर की अंदुरुनी सड़के जगह जगह क्षतिग्रस्त , कुंभ में बनी सड़के जगह जगह उखड़नी शुरू लेकिन नही जाग रहे सम्बंधित विभाग। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने भीमगोडा मुख्य मार्ग पर कई दिनों से टूटी सड़को को लेकर रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि पिछले कई दिनों से यहाँ सडक पर बड़े बड़े गड्ढे हो रखे है ये हरकी पौड़ी ओर हाइवे को जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग है जिससे दिन भर श्रधालु ओर नगरवासियों का आवागमन होता है यहाँ के लोगो द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी सम्बंधित लोकनिर्माण विभाग अब तक इन गड्डो को भरने नही आया जिससे यहाँ आवागमन में भारी परेशानी होती है कई बार लोग चोटिल हो चुके है बैटरी रिक्शा तक पलट चुकी है लेकिन कोई सुध लेने वाला नही। सेठी ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने पूरे उतराखण्ड की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश जारी किए लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हरिद्वार के विभाग के लिए ये आदेश पारित नही हुए क्योंकि जानकारी होने के बावजूद भी सड़को को ठीक नही किया गया और ये हाल यहाँ का नही समूचे हरिद्वार का है गली मोहल्ले हो या शहर की अंदुरुनी सड़के कई स्थानों पर सड़के टूटी हुई है बडे बड़े गड्डे हो रखे है लोग चोटिल हो रहे है लेकिन गली मोहल्लों की सड़को को जिम्मेदार विभाग एवं शहर की अंदुरुनी सड़को को जिम्मेदार विभाग मूकदर्शक बने हुए है कुंभ में बनी सड़के इतनी जल्दी टूट गई ये भी जांच का विषय है अगर जल्द व्यवस्था नही सुधारी गई और टूटी सड़को को दुरस्त नही किया गया तो विभागों के बाहर धरना लगाया जाएगा। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से राजेश सुखीजा,जितेंद्र चौरसिया, विष्णु जोशी, एस एन तिवारी, राजेश शर्मा, नाथीराम सैनी, बंटी प्रकाश,योगेश अरोड़ा, मोहित कुमार, विनोद कुमार,मनीष कुमार, सुमित गुप्ता,पप्पू यादव, विमल जोशी,गंगा राम,गणेश शर्मा, अमित कुमार,भूदेव शर्मा, नितिन यादग, राहलु कुमार, दीपक शर्मा, रोहित कुमार, मनीष धीमान , आशीष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल उपस्तिथ रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *