सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।शरद पूर्णिमा व महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव दिवस पर भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एड. ने नवयुवक बाल्मीकि समिति प.अम्बर तालाब व पूर्वी अम्बर तालाब एवं खंजरपुर आदि क्षेत्रों के महर्षि वाल्मीकि जी मंदिर में पहुँच लड्डू व फलों का भगवान बाल्मीकि को भोग अर्पण कर दर्शन किए।समिति के समस्त पदाधिकारी व नगर के बाल्मीकि समाज को महर्षि वाल्मीकि दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने संबोधन में उन्हें सृष्टिरचियता बताते हुए कहा कि शरद पूर्णिमा का महत्वपूर्ण दिन है।महर्षि वाल्मीकि त्रिकालदर्शी थे,उनकी पद्वी भगवान से भी उच्च थी।उन्होंने रामायण महाकाव्य की रचना समय पूर्व कर दी थी।हमसब को सच्चे मन व कर्म से महर्षि वाल्मीकि को ह्रदय में बसा पूजा-अर्चना कर सर्व पापों से मुक्ति प्राप्ति व सुखसमृद्धि की कामना करनी चाहिए।देश की खुशहाली व सुख सम्पदा पूर्ण सम्रद्धि एवं राष्ट्र के विकास की कामना माँ लक्ष्मी व महर्षि वाल्मीकि से करनी चाहिए ताकि हमारे राष्ट्र में हमेशा प्यार व सौहार्द व खुशहाल माहौल बना रह। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा प.मंडल उपाध्यक्ष सुधीर चौधरी,अनुज आत्रेय,सचिन गोंड़वाल,नरेश कुमार नागियांन,अनुज कुमार, गौत्तम वेद,महेश कुमार,नरेश बिरला,चेतन वेद,अन्ना कुमार, रघुवीर सिंह,विनय वेद,समीर,श्याम कुमार,रोहिताश,लोकेश दिनेश सोनकर आदि मौजूद रहे।