सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 10.10.22 को आपको सूचना प्राप्त हुई की ट्रैक्टर ट्रॉली खनन करते हुए मय खनन सामग्री के मंगलौर लिब्बरहेरी से होते हुए आ रही है सूचना को तत्काल प्रभारी चौक कोतवाली मंगलौर द्वारा उप निरीक्षक मनोज कठैत को अवगत कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिसके फलस्वरूप उप निरीक्षक मनोज कठैत द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली को एमवी एक्ट मैसेज कर खनन के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित की जा रही हैl
ट्रैक्टर ट्रॉली
1. ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नंबर महिंद्रा 475
2. ट्रैक्टर ट्रॉली सोनालिका बिना नंबर 775 रंग हरा
3. ट्रैक्टर ट्रॉली महिंद्रा रंगलाल
पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक मनोज कठैत
2. कांस्टेबल रोशन
3. कांस्टेबल अर्जुन