सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा अपराध मे संलिप्ता वाले अभियुक्त/ व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के आदेश प्राप्त हुए थे। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल मार्गदर्शन/ पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रही चोरी की बारदातो पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चोरी के अपराधो मे संलिप्त व्यक्तियो के विरुध माह जनवरी 2022 मे गैगस्टर की कार्यवाही की गई थी। अभियुक्त रजत निवासी नजरपुरा आदि के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई के पश्चात अभियुक्त रजत लगातार 10 महिनो से फरार चल रहा था । अभियुक्त रजत के मस्कन अन्य सभी स्थानों पर दबिश दी गई परंतु अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण लगातार अपने ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था क्योंकि अभियुक्त चोरी के कारोबार में संलिप्त था जिस कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र की जानी आवश्यक है गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा रजत के विरुद्ध ₹10000 की इनाम की राशि घोषित की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा इनाम घोषित गैगस्टर बदमाश की गिरफ्तारी हेतु रात दिन कार्य करते हुए उ0नि0 मनोज गैरोला के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गई। दिनांक 10.10.22 निम्न गैंगस्टर को मुखविर क सेैटिक सूचना पर मंगलौर से गिरफ्तार किया गया गैंगस्टर अभियुक्त द्वारा भागने का प्रयास किया गया था परन्तु उ0नि0 मय हमराही टीम द्वारा गैगस्टर को बामुस्किल अधेरा होने पर भी गुथमगुथा कर दवोच लिया। पूर्व में चोरी के कंही प्रकरणो मे गिरफ्तार किया जा चुका है जो कि वर्तमान समय में जमानत पर चल रहा है। अभियुक्त के विरुद् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
==============
1. रजत पुत्र धर्म सिह निवासी ग्राम नजरपुरा कोत0 मंगलौर
गैंगस्टर किए जाने के कारण
चोरी की वारदात में संलिप्त
पुलिस टीम
===========
1. व0उ0नि0 दीप कुमार
2. उ0नि0 मनोज गैरोला
3- का0नि0 मनोज मिनान
4 -पीआरडी सन्दीप