December 23, 2024 8:57 am

December 23, 2024 8:57 am

विधायक आदेश चौहान ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक – 11.10.2022 को स्थानीय विधायक आदेश चौहान की उपस्थिति में 18वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन के खेलों का आयोजन कराया गया। आज के मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने प्रतियोगिता के तीसरे दिन स्वयं उपस्थित रह कर पुलिस खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया। आज हुई स्पर्धाओं मे पुरुषों की खेल स्पर्धाओं में 400 मीटर दौड़ में अमित राज 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर प्रथम, विपिन 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार द्वितीय एवं मनोज जनपद नैनीताल के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान पर सूरज न्याल 31वीं वाहिनी रुद्रपुर, द्वितीय स्थान पर प्रमोद 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार एवं तृतीय स्थान पर सुरेश 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार रहे। पुरूष वर्ग की पैदल चाल की 20 किलोमीटर दूरी स्पर्धा में 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के अमित व मनवीर क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर तथा आई0आर0बी0 प्रथम के अमृत पाल तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद स्पर्धा में राहुल गुसाईं 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार प्रथम, जगत सिंह 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर द्वितीय तथा दीक्षित चौधरी 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो की स्पर्धा में जसपाल 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हांसिल किया तथा देहरादून जनपद के नईम व 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के सुनील पठानिया को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में जहाँ 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार की अमिता राज व पूजा बडोनी को क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान मिला वहीं जनपद अल्मोड़ा की मंजू गोस्वामी को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा।महिलाओं की ही 10 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 की महिला खिलाड़ियों ने पूरा दबदबा कायम करते हुए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पर कब्जा जमाया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ियों में क्रमशः मोनिका शाही, सुनीता पाल, पूजा राणा सम्मिलित रही। महिलाओं की ऊंची कूद स्पर्धा में किरण राणा जनपद चम्पावत प्रथम तथा 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार की तनुजा पांडे व पूजा बडोनी क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार की प्रियंका प्रथम, 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर की प्रियंका रावत व पूनम जोशी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही। 4×100 मीटर रिले दौड़ में प्रथम स्थान पर 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार टीम के श्रीकांत घिल्डियाल, कपिल वन, विकसित चौधरी, राजेन्द्र रहे, द्वितीय स्थान पर 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर की टीम के सूरज न्याल, अमित राज, महेंद्र सिंह, लाल सिंह रहे तथा तृतीय स्थान पर आई0आर0बी0 प्रथम की टीम के मोहम्मद इसरार, प्रकाश पुजारा, सौरभ राणा, निर्भय राणा रहे। आज के अंतिम इवेंट स्टेपल चेज में प्रथम स्थान पर लाल सिंह 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रुद्रपुर रहे। द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार के क्रमशः प्रदीप व सचिन रहे। आज अन्य खेलों की स्पर्धाओं के साथ-साथ खो-खो खेल का टीम ट्रायल भी कराया गया। ट्रायल के बाद उत्तराखंड पुलिस की टीम का खिलाड़ियों का चयन किया गया। खो-खो खेल के ट्रायल में मैच रेफरी की भुमिका निभाने के लिये गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से मुख्य रेफरी सुनील कुमार, जिन्हें इस खेल का लगभग 27 वर्ष का अनुभव है को उनके अन्य साथी सदस्यों के साथ आमंत्रित किया गया। मुख्य रेफरी सुनील कुमार के साथ सहायक रेफरी के रूप मे दीपक त्यागी, विशाल यादव, सौरभ रावत एवं सुशील कुमार उपस्थित रहे। सभी सहायक रेफरी वर्तमान में खो-खो खेल मे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हैं। प्रतियोगिता के तीसरे दिन ददनपाल सेनानायक/आयोजन सचिव 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, सुरजीत सिंह पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, कमलेश पंत सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, हीरालाल बिज्लवाण सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, मोहन लाल सहायक सेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, क्वार्टर मास्टर राजपाल रावत 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, प्रतिसार निरीक्षक बिपेन्द्र सिंह जी0आर0पी0 हरिद्वार, एच0डी0आई0 संदीप नेगी सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, प्रभारी ATS नीरज कुमार उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *