December 23, 2024 5:26 pm

December 23, 2024 5:26 pm

संजय चोपड़ा के नेतृत्व में वेंडिंग जोन के प्रतिनिधियों ने की नगर निगम मुख्य नगर आयुक्त से मुलाकात।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार 11 अक्टूबर। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नगर निगम मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के कार्यालय पर नगर निगम क्षेत्र के प्रस्तावित वेंडिंग जोन के प्रतिनिधियों ने मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुलाकात की। प्रथम रूप से नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला में विकसित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन के बाजार के संचालन के साथ लोकार्पण व उद्घाटन किए जाने की मांग की वहीं पुल जटवाड़ा के वेंडिंग जोन के स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारियों के सत्यापन के साथ बुकिंग प्रक्रिया किए जाने और भगत सिंह चौक से सेक्टर टू बैरियल ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के वेंडिंग जोन का सर्वे सूची के अनुसार लाभार्थियों का चयन किए जाने की मांग को दोहराया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रोड़ी बेलवाला में महिला पिंक वेंडिंग जोन मे लाभार्थी महिलाओं के अनुबंध किए जा चुके हैं 100 महिलाओं स्ट्रीट वेंडर के लिए विकसित किए गए बाजार का कारोबारी संचालन ना होने के कारण बैंकों की किश्तें नहीं दे पा रहे हैं और स्थानीय क्षेत्रों में व्यवस्थित की गई दुकाने क्षतिग्रस्त हो रही हैं जोकि न्याय पूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा पुल जटवाड़ा, भगत सिंह चौक, सेक्टर टू बेरियल की दोनों वेंडिंग जोन का विकसित करने वाली कंपनी द्वारा सर्वे किए हुए 10 महीने से अधिक हो चले हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन द्वारा मौके पर सत्यापन ना होने के कारण स्थानीय कारोबारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का लाभ नहीं मिल पा रहा है जोकि रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के साथ अन्याय जैसा प्रतीत होता है। रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आश्वासित करते हुए मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा 2 सप्ताह के भीतर प्रथम रूप से महिला पिंक वेंडिंग जोन की सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर उद्घाटन व लोकार्पण की कार्रवाई की जाएगी और फुल जटवाड़ा, भगत सिंह चौक, सेक्टर टू बेरियल की अग्रिम कार्रवाई के लिए कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना को निर्देशित किया शीघ्र ही सत्यापन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएंगी। मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल में मनोज कुमार मंडल, तस्लीम अहमद, जय भगवान, विजेंदर चौधरी, राकेश कुमार, श्रीमती पूनम माखन, नम्रता सरकार, आशा कश्यप, सुमन गुप्ता, मंजू पाल, पूनम दुआ, शशि शर्मा, पुष्पा दास, कामिनी मिश्रा, राजेंद्र पाल, जय सिंह बिष्ट, विजय गुप्ता, लालचंद, भोला शंकर आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *