December 23, 2024 9:33 am

December 23, 2024 9:33 am

नगर निगम एवं समर्पण संस्था की ओर से बंद पड़ी गंगनहर में चलाया सफाई का एक संयुक्त अभियान।

अमित वर्मा की रिपोर्ट

आज कोतवाली सिविल लाइन्स रुड़की के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान के अहवाहन पर सिविल लाइन्स कोतवाली पुलिस ,SPO’s , नगर निगम एवं समर्पण संस्था की और से बंद पड़ी गंगनहर में सफाई का एक संयुक्त अभियान चलाया गया । जिसमें कोतवाली सिविल लाइन्स के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान , सोत B चौंकी इंचार्ज अशोक रावत , मेयर  गौरव गोयल , SPO मुकेश धीमान , SPO  अश्विनी अग्रवाल , SPO शानी खान , SPO  अबरार हुसैन ,SPO प्रेमनाथ , SPO अमित वर्मा के अतरिक्त समर्पण संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव एवं संस्था के समस्त सदस्यगणों ने गंग नहर में सफाई अभियान चलाकर अपना श्रमदान दिया। सिविल लाइन कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी का प्रथम कर्तव्य है कि साफ सफाई के प्रति हमें सतर्क और सजग रहना चाहिए। हमारी सबसे पहली कोशिश अपने आसपास की साफ सफाई करने के साथ ही औरों को भी इसके प्रति जागरूक करना है। अपना अपना श्रमदान करने पर प्रभारी निरीक्षक महोदय  ने सबका आभार प्रकट किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *