सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय के आदेश पर आगामी दीपावली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में निवासरत समस्त सीएलजी मेंबर तथा डिजिटल वॉलिंटियर की आज दिनांक 21.10.22 4 को गोष्टी लिए जाने के आदेश प्राप्त हुए थे। आदेश के अनुपालन में कोतवाली मंगलौर परिसर में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत समस्त सीएलजी मेंबर/ डिजिटल वॉलिंटियर की गोष्टी ली गई। गोष्टी में समस्तसीएलजी मेंबर/ डिजिटल वॉलिंटियर मौजूद रहे तथा आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने मैं पुलिस का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर वरिष्ठ उप निरीक्षक, चौकी कस्बा बाजार मंगलौर इंचार्ज, चौकी नारसन इंचार्ज ,चौकी इंचार्ज लंढोरा मौजूद रहे।